ग्लोबल बाजारों में तेजी है, कच्चा तेल थोड़ा ऊपर खिसका है और शुगर पर मारामारी है. आइए, सुबह-सुबह दिन की शुरुआत करें बिजनेस की बड़ी खबरों के साथ. Zee Business पर आपको रोज सुबह मिलेंगी बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेटेड.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. ग्लोबल मार्केट्स

अमेरिकी बाजारों में लगातार तीसरे दिन तेजी दर्ज हुई है. डाओ करीब 160 अंक चढ़कर दो साल की ऊंचाई के पास तो नैस्डैक 30 अंक चढ़कर 20 महीनों की ऊंचाई पर बंद हुआ. GIFT निफ्टी 70 अंकों की तेजी के साथ 21150 के पास आया है. अमेरिका में आज से शुरू होने वाली 2 दिन की FOMC बैठक और CPI आंकड़ों से पहले डाओ फ्यूचर्स सुस्त है. निक्केई 200 अंक उछला. देखें मार्केट लाइव: Stock Market LIVE: शेयर बाजार में आज भी होगी खरीदारी? कैसे हैं ग्लोबल संकेत? जानें डीटेल्स

2. कमोडिटी रिपोर्ट

कच्चा तेल हल्की बढ़त के साथ 76 डॉलर के ऊपर पहुंचा है. सोना 61100 के ऊपर सपाट तो चांदी 71900 रुपए के पास सुस्त है.

3. चीनी के दाम

अंतरराष्ट्रीय बाजार में और शुगर के दाम गिर गए हैं. रॉ शुगर साढ़े तीन परसेंट गिरकर 6 महीने के निचले स्तर पर आ गई है.

4. एथेनॉल प्रोडक्शन

ज़ी बिज़नेस की एक और एक्सक्लूसिव खबर है कि एथेनॉल प्रोडक्शन के लिए मक्का खरीदने को सरकार 300 करोड़ रुपए अतिरिक्त दे सकती है. गन्ने के जूस से एथेनॉल पर रोक के बाद शुगर कंपनियों के संगठन ISMA की आज शाम 5 बजे PMO के साथ बैठक है. उपभोक्ता मामलों के सचिव ने फैसले की समीक्षा का भरोसा दिया है.

5. बजट में मिलेगी खुशखबरी?

ज़ी बिज़नेस की बजट एक्सक्लूसिव है कि इस बार के बजट में हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों के लिए बड़ी खबर आ रही है. बजट में PM जन आरोग्य योजना का बीमा कवर 2 से 3 गुना बढ़ाकर 10 से 15 लाख रुपए करने की योजना है.

6. महंगाई के आंकड़े

आज नवंबर की रिटेल महंगाई और अक्टूबर IIP ग्रोथ के आंकड़े जारी होंगे. CPI बढ़कर 5.7 परसेंट रहने का अनुमान है.

7. मुख्यमंत्री पद की रेस

और...मोहन यादव होंगे मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री...आज राजस्थान के CM पद पर फैसला लेगी BJP...