कच्चे तेल में एक बार फिर से तेजी दर्ज की गई है. वहीं, कई बड़ी कंपनियों ने बिजनेस अपडेट जारी किया है. आइए, सुबह-सुबह दिन की शुरुआत करें बिजनेस और बाजार की बड़ी खबरों के साथ. Zee Business पर आपको रोज सुबह मिलेंगी बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेटेड.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. ग्लोबल मार्केट्स

दिसंबर में अनुमान से बेहतर रोजगार आंकड़ों के बाद शुक्रवार को उतार-चढ़ाव के बीच मामूली बढ़त पर अमेरिकी बाजार बंद हुए. डाओ 25 अंक तो नैस्डैक 13 अंक ऊपर बंद हुआ था. GIFT NIFTY 21,800 के पास सपाट चल रहा है. डाओ फ्यूचर्स 70 अंक नीचे है और जापान के बाजारों में आज छुट्टी है.

2. कमोडिटी रिपोर्ट

मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ने से शुक्रवार को कच्चा तेल डेढ़ परसेंट चढ़कर 79 डॉलर के पास पहुंचा है. पिछले कई सत्रों से ये लगातार उतार-चढ़ाव देख रहा था. सोना 63600 के पास तो चांदी 72600 के पास सपाट है.

3. GDP Growth

चालू वित्त वर्ष में देश की GDP ग्रोथ 7.3 परसेंट रहने का अनुमान है. NSO ने पहला एडवांस अनुमान जारी किया है. 

4. बिजनेस अपडेट

दिसंबर तिमाही में टाइटन की आय 22% बढ़ी. टाटा स्टील के डिलीवरी वॉल्यूम में 10 परसेंट ग्रोथ दर्ज की गई है. Union Bank के एडवांसेज 11% से ज्यादा बढ़े तो Bank of Baroda की घरेलू डिपॉजिट ग्रोथ सवा छह परसेंट रही है.

5. Bajaj Auto Buback

आज Bajaj Auto का बोर्ड बायबैक पर विचार  करेगा. Chambal Fertilisers की भी बायबैक पर बोर्ड बैठक होने वाली है.

6. Insurance Industry

दिसंबर में जनरल इंश्योरेंस कंपनियों का कुल प्रीमियम 14.7% बढ़ा तो हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम ग्रोथ 26% से ज्यादा है.