कोरोना वायरस के महामारी का रूप लेने की आशंका के बीच गुरुवार को शेयर बाजारों में लगातार 5वें दिन गिरावट का सिलसिला रहा. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 143 अंक और नीचे आ गया. कारोबारियों ने कहा कि घरेलू डेरिवेटिव अनुबंधों के निपटान की वजह से भी बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहा. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान एक समय 465.69 अंक टूटने के बाद अंत में 143.30 अंक या 0.36 प्रतिशत के नुकसान से 39,745.66 अंक पर बंद हुआ. शुक्रवार को हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन निवेशकों को क्‍या स्‍ट्रैटेजी अपनानी चाहिए, जानिए जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी से.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाजार पर स्ट्रैटेजी

- बाजार में रिकवरी जारी रहने की उम्मीद

- अमेरिका में कमजोर सेशन की आशंका

- आज की रिकवरी काफी अहम

- निफ्टी निचले स्तरों से 100 अंक सुधरा

- निफ्टी बैंक 30,000 के नीचे बंद न होना अच्छा संकेत

- मार्च सीरीज की कल से शुरुआत, खरीदारी संभव

- कोई खराब खबर नहीं मतलब बाजार के लिए अच्छी खबर

कल के लिए स्ट्रैटेजी

- मार्च सीरीज को दो भागों में बांटना होगा

- पहले 15-20 दिन ग्लोबल संकेतों पर ट्रेड होगा

- मेटल, ऑटो, एंसिलरी, IT, एविएशन शेयरों पर फोकस

- कोरोना का असर इन सेक्टर्स पर दिख रहा है

- कोरोना का असर खत्म होने से इन सेक्टर्स को फायदा होगा

- मार्च सीरीज के सेंकड हाफ में MF, DIIs की तरफ से खरीदारी दिखेगी

कोरोना कसेगा ग्रोथ पर शिकंजा!

- दुनियाभर की GDP में $1 लाख करोड़ की कमी आने की आशंका

- प्रोडक्टिविटी घटने, ट्रैवल में कमी से ग्लोबल ग्रोथ पर दबाव बढ़ेगा

- ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स के मुताबिक ग्रोथ गिरने का अनुमान

- सप्लाई चेन, ट्रेड-इन्वेस्टमेंट में कमी से ग्रोथ गिरने की आशंका

- IMF ने 2020 के लिए अनुमानित 3.3% की ग्रोथ में 0.1% कमी की है

- चीन के बाद दक्षिण कोरिया, इटली, ईरान में मौतें बढ़ने से चिंताएं

मूडीज एनालिटिक्स की राय

कोरोना वायरस महामारी बना तो ग्लोबल मंदी संभव

महामारी फैलने की संभावना काफी अधिक

US-चीन ट्रैवल में कमी से ग्लोबल ग्रोथ पर दबाव बढ़ेगा

IT सेक्टर पर असर

कंपनी US से आय

HCL टेक 64.4%

इंफोसिस 61.4%

विप्रो 59.6%

TCS 51.1%

टेक महिंद्रा 48.5%

IT सेक्टर पर असर

कंपनी यूरोप/UK से आय

TCS 29.7%

टेक महिंद्रा 29%

HCL टेक 26.7%

इंफोसिस 24%

विप्रो 25%

ऑटो सेक्टर पर असर

कंपनी यूरोप/UK से आय

बालकृष्ण इंडस्ट्रीज 50%

मदरसन सुमी 40%

टाटा मोटर्स 33%

अपोलो टायर्स 30-35%

भारत फोर्ज 15%

कंपनी US से आय

भारत फोर्ज 40%

मदरसन सुमी 21%

बालकृष्ण इंडस्ट्रीज 19%

टाटा मोटर्स 17%

MARCH SERIES TRIGGERS 

28 फरवरी

- HDFC लाइफ, बंधन बैंक और इंफो एज की F&O में एंट्री

- रिटेल निवेशकों के लिए RITES का OFS

- Q3FY20 GDP के आंकड़े

- MSCI रीबैलेंसिंग लागू होगी

1 मार्च

- फरवरी ऑटो बिक्री के आंकड़े

2 मार्च

- SBI कार्ड्स का IPO

- संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण

5 मार्च

- OPEC की दो दिनों की बैठक

12 मार्च

- ECB की अहम बैठक

13 मार्च

- यस बैंक के नतीजे

14 मार्च

- GST काउंसिल की बैठक

17 मार्च

- US फेड की बैठक

- AGR मामले में SC में अगली सुनवाई

26 मार्च

- मार्च सीरीज की वायदा एक्सपायरी