दिवाली से पहले इस सप्ताह घरेलू शेयर बाजार (Share Market) की रौनक बरकरार रखने में घरेलू कंपनियों के वित्तीय नतीजों की बड़ी भूमिका रहेगी. वहीं, बाजार की नजर हरियाणा और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव पर भी रहेगी. इसके अलावा, इंटरनेशनल मार्केट से मिलने वाले संकेतों का भी भारतीय शेयर बाजार में असर देखने को मिलेगा. घरेलू शेयर बाजार में पिछले सप्ताह तेजी का माहौल बना रहा, जिसे आगामी कारोबारी सप्ताह के दौरान जारी रखने में प्रमुख कंपनियों के वित्तीय नतीजों से सपोर्ट मिल सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिछले सप्ताह शुक्रवार को आरआईएल ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के अपने फाइनेंशियल रिजल्ट्स जारी किए जिसमें कंपनी को पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 18 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा हुआ है. इसके बाद शनिवार को एचडीएफसी बैंक (HDFC BANK) को दूसरी तिमाही के वित्तीय नतीजों के अनुसार बैंक को 26.8 फीसदी का मुनाफा हुआ.

वहीं, अगले सप्ताह सोमवार को भारती इन्फ्राटेल, हिन्दुस्तान जिंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के वित्तीय नतीजे जारी होंगे. हालांकि सोमवार को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने के कारण देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में शेयर बाजार में अवकाश रहेगा और नियमित कारोबार अगले दिन मंगलवार को ही शुरू होगा, जब एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक अपनी दूसरी तिमाही के नतीजे जारी करेंगे.

इसके बाद हीरो मोटोकॉर्प, लार्सन एंड टूब्रो के वित्तीय नतीजे बुधवार को जारी होंगे. अगले दिन गुरुवार को देश की प्रमुख कंपनी आईटीसी और मारुति सुजुकी इंडिया अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी. इसी दिन हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के साथ-साथ देश के अन्य हिस्सों में हो रहे उपचुनावों के रिजल्ट भी जारी होंगे, जिसका बाजार को इंतजार रहेगा. सप्ताह के आखिरी सत्र में शुक्रवार को भारतीय स्टेट बैंक द्वारा चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी किए जाएंगे.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

घरेलू शेयर बाजार की चाल तय करने में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव, डॉलर के मुकाबले रुपये की स्थिति, के आलावा, दिवाली से पहले विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) और घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) के निवेश के प्रति रुझानों की अहम भूमिका होगी.

विदेशी मोर्चे की बात करें तो बुधवार को यूरोपीय सेंट्रल बैंक गुरुवार को ब्याज दर को लेकर अपने फैसलों की घोषणा कर सकता है. वहीं, अमेरिका में अक्टूबर के लिए मार्केट मैन्यूफैक्च रिंग और सर्विस पीएमआई के आंकड़े जारी होंगे, जिससे बाजार को दिशा मिलेगी.