Share Market Update:  शेयर बाजार को बजट 2021 (Budget 2021) खूब पसंद आया है. सेंसेक्स ने आज रिकॉर्ड 2300 से भी ज्यादा की बढ़त ले ली है. बंबई शेयर बाजार के 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 2314.84 अंक की जोरदार तेजी के साथ 48,600.61 अंक पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 646.60 अंक की तेजी के साथ 14,281.20 पर बंद हुए. निफ्टी के 50 शेयरों में से 45 शेयर हरे निशान और 5 शेयर लाल निशान में बंद हुए. बजट के दिन सबसे ज्यादा तेजी बैंकिंग शेयरों में देखने को मिली. कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 48,764.40 के लेवल को भी छू गया था, बंद होने से पहले सेंसेक्स में सबसे ज्यादा 2441.86 अंकों की भी तेजी देखी गई थी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे पहले, दोपहर 1 बजकर 40 मिनट पर सेंसेक्स 2000 अंकों से ज्यादा की उछाल के साथ 48290 के लेवल पर कारोबार करता नजर आया. इसके साथ ही निफ्टी भी 550 अंकों के करीब की रिकॉर्ड तेजी के साथ 14194 के लेवल पर कारोबार करता दिखा.

दोपहर 1 बजकर 20 मिनट के आस-पास सेंसेक्स 1624 अंक मजबूत होकर कारोबार करता नजर आया. सेंसेक्स इस समय 47924 के लेवल पर है. निफ्टी भी इस समय 451 अंक मजबूती के साथ 14089 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. 

इससे पहले 12 बजे के आसपास सेंसेक्स करीब 880 अंकों की जोरदार तेजी के साथ 47170 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी में भी इस वक्त 237 अंकों की बढ़त है और यह फिलहाल 13881 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.  

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण शुरू करने  यानी 11 बजे भी शेयर मार्केट में बजट की उम्मीद की उड़ान भर रहा था. सेंसेक्स 478 अंक की मजबूती के साथ 46785 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह, निफ्टी भी 125 अंक की तेजी के साथ 13759 अंक के लेवल पर मजबूती से कारोबार कर रहा है. 

इससे पहले आज सुबह बजट (Budget 2021) के दिन घरेलू शेयर बाजार (Share Market) ने जोरदार शुरुआत की है.  बंबई शेयर बाजार (Bombay Stock Exchange) का सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) आज  406.59  अंक की मजबूती के साथ खुला. सेंसेक्स 46,692.36 के लेवल पर खुला. इसी तरह, निफ्टी (Nifty) भी 129.55 अंकों की मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की है. निफ्टी भी 13,764.15 अंक की तेजी के साथ खुला. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज आम बजट 2021 पेश करने वाली हैं. ऐसे में उनके बजट भाषण का आज शेयर बाजार पर असर होना तय है. 

इससे पहले, बीते शुक्रवार को लगातार छठे दिन घरेलू शेयर बाजार में गिरावट देखी गई थी. उस दिन सेंसेक्स 588 अंक से ज्यादा लुढ़क गया जबकि निफ्टी में करीब 183 अंक की गिरावट आई थी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.