कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों से निवेशकों में भी दहशत का माहौल है. सोमवार को दिनभर उतार चढ़ाव के बाद बीएसई का सेंसेक्स 882.61 अंक लुढ़क कर 47,949.42 और एनएसई का निफ्टी 258.40 अंक गिरकर 14,359.45 अंक पर बंद हुआ. बाजार बंद होने के बाद सरकार ने ऐलान किया कि 1 मई से भारत में 18+ सभी लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगेगी. सरकार के इस ऐलान के बाद निवेशकों में भरोसा लौटेगा. आइये जानते हैं सरकार के वो तीन कौन से कदम हैं जिनसे बाजार में तेजी लौटेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकार के ये तीन कदम निवेशकों को देंगे भरोसा 

जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के मुताबिक 1 मई से भारत में 18+ सभी लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाने का सरकार का ऐलान बड़ा ऐलान है. सरकार ने ऑक्सीजन की सप्लाई बढ़ाने को लेकर कई कदम उठाए हैं. कोरोना के इलाज के लिए दवाएं और बेड की उपलब्धता सुनिश्चित करने के सरकार के प्रयास से बाजार में निवेशकों का डर कम होगा. सरकार के इन कदमों से बाजार में तेजी लौटेगी. इतनी बड़ी आबादी में 18 साल के ऊपर सभी को वैक्सीन की मंजूरी देना सरकार का बहुत बड़ा कदम लेकिन अभी भी हमें सावधानी रखनी है और सुरक्षित रहना है.

इन प्रयासों से बाजार को मिलेगा कंफर्ट

सिंघवी के मुताबिक जैसे ही कोरोना के मामलों में कमी दिखेगी और कोरोना से लड़ने के उपायों में तेजी महसूस होगी, इससे बाजार को कंफर्ट मिलेगा. पिछले 24 घंटों में राज्य और केंद्र सरकार ने कोरोना से लड़ने के लिए कई कदम उठाए हैं.  

 

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.