अगर आप शेयर बाजार (stock market) में रोज ट्रेडिंग करते हैं या रोज स्टॉक मार्केट मेंउतार -चढ़ाव से आपको फर्क पड़ता है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. दरअसल गुरुवार 11.03.2021 को महा शिवरात्रि (Maha Shivaratri) के मौके मौके पर शेयर बाजार बंद रहेगा. ऐसे में BSE हो या NSE दोनों में कारोबार नहीं किया जा सकेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस साल 14 दिन बंद रहेगा बाजार The market will remain closed for 14 days this year

शेयर बाजार में साल 2021 में कुल 14 दिन छुट्टी (holiday in share market) रहेगी. कुल 5 मौकों पर छुट्टी लंबी रहेगी. इसमें दिवाली (Diwali) की छुट्टी भी शामिल है. हालांकि, दिवाली के मौके पर बाजार एक घंटे के लिए खुलता है. उस दिन शाम में मुहुर्त ट्रेडिंग (Muhurt trading session) होती है. अप्रैल में तीन दिन बाजार बंद रहेंगे. 2 अप्रैल को गुड फ्राइडे, 14 अप्रैल को बाबा साहेब अंबेडकर जयंती (Baba Saheb Ambedkar Jayanti) और 21 अप्रैल को राम नवमी ( Ram Navami) पर शेयर बाजार बंद रहेगा. मई में 13 तारीख को ईद-उल-फितर, फिर 21 जुलाई को बकरी ईदी और 19 अगस्त को मुहर्रम के मौके पर भी बाजार में कारोबार नहीं होगा.

इन दिनों भी बंद रहेगा बाजार The market will remain closed these days

10 सितंबर को गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) और 15 अक्टूबर को दशहरा (Dussehra) के मौके पर भी बाजार में कारोबार नहीं होगा. 4 नवंबर को गुरुवार को दिवाली के दिन महुर्त ट्रेडिंग का आयोजन होगा. 5 नवंबर को दिवाली बलिप्रतिपदा के मौके पर बाजार बंद रहेगा, जो शुक्रवार को होगा. 19 नवंबर को गुरुनानक जयंती (Guru Nanak Jayanti) के मौके पर भी बाजार बंद रहेंगे, जो शुक्रवार है. अगले साल क्रिसमिस (Christmas) शनिवार को पड़ेगा. शनिवार को बाजार में छुट्टी रहती है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.