शेयर बाजार (Share Market) में कुछ खास शेयर ऐसे होंगे जो एक्शन में रह सकते हैं. ज़ी बिज़नेस (Zee Business) की रिसर्च टीम ने ऐसे ही शेयरों को आपके लिए चुना है जो आपकी अच्छी कमाई करा सकते हैं. इनमें टाटा स्टील (TATA Steel) और सेल (SAIL) समेत कई शेयर हैं. इनमें सबसे पहले बात करते हैं रोसारी बायोटेक की. इसके आईपीओ (Rossari Biotech IPO) का आज दूसरा दिन है. पहले ही दिन 60 प्रतिशत भरा हुआ दिखा है. पहले ही दिन 90 प्रतिशत भरा दिखा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निवेशकों को वोडाफोन आइडिया (Vodafone idea) पर फोकस करना होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि वोडाफोन आइडिया की अर्जी पर प्रीमियम प्लान बंद करने के मामले में टीडीसैट (TDSAT) में 12 बजे दिन से सुनवाई होनी है. ट्राई ने जो प्रीमियम प्लान कैंसिल करने का फैसला सुनाया था, उसको लेकर आज यह शेयर बेहद खास है.

इसके बाद बारी है बीएफ यूटिलिटीज की. इस शेयर के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि आर के दमानी ने जून तिमाही में 1.3 प्रतिशत हिस्सा बढ़ाया है. यह नया हिस्सा उन्होंने खरीदा है. इसी तरह फोनिक्स मिल्स पर भी खास नजर रखिए, क्योंकि कंपनी ने इक्विटी के जरिए 1100 करोड़ रुपए तक जुटाने के लिए बोर्ड से मंजूरी हासिल कर ली है. 

दो बड़ी कंपनियों टाटा स्टील और सेल पर भी निवेशकों को खास फोकस बनाए रखने की सलाह है. ऐसा इसलिए क्योंकि स्टील की कीमतों में 500 रुपए से लेकर 750 रुपए प्रति टन की बढ़ोतरी हुई है. साथ ही इनके प्रॉडक्ट में भी बढ़ोतरी की गई है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

इस वजह से इन दोनों शेयरों सहित दूसरी स्टील कंपनियों के शेयरों पर निवेशकों को खास नजर रखनी चाहिए. शेयर बाजार में पिछले कई दिनों से पॉजिटिव या स्टेबल रुख देखने को मिल रहा है. हालांकि सोमवार को मार्केट गिरावट के साथ बंद हुआ था. आज शेयर मार्केट में भी उतार-चढ़ाव का रुख देखने को मिल सकता है.