देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में सोमवार को तेज गिरावट का रुख है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.46 बजे 274.62 अंकों की गिरावट के साथ 38,865.66 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 95.10 अंक फिसलकर 11,657.70 पर कारोबार करते देखे गए. खबर लिखे जाने तक सेंसेक्‍स में कुछ रिकवरी देखी गई. यह 242 अंक के स्‍तर तक सुधरा था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 17.94 अंकों की बढ़त के साथ 39,158.22 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 25.75 अंकों की गिरावट के साथ 11,711.55 पर खुला.

बीते हफ्ते गुरुवार को शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज की गई थी. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 135.36 अंकों की गिरावट के साथ 39,140.28 पर और निफ्टी 34.35 अंकों की गिरावट के साथ 11,752.80 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 144.4 अंकों की तेजी के साथ 39,420.04 पर खुला और 135.36 अंकों या 0.34 फीसदी गिरावट के साथ 39,140.28 पर बंद हुआ था. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 39,487.45 के ऊपरी और 39,083.16 के निचले स्तर को छुआ.

सेंसेक्स के 30 में से 7 शेयरों में तेजी रही. रिलायंस (2.79 फीसदी), टाटा मोटर्स (2.32 फीसदी), एशियन पेंट्स (0.65 फीसदी), टीसीएस (0.61 फीसदी) और कोल इंडिया (0.22 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई. सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - यस बैंक (4.18 फीसदी), वेदांत (3.51 फीसदी), इंडसइंड बैंक (2.86 फीसदी), टाटा स्टील (1.77 फीसदी) और लार्सन एंड टूब्रो (1.57 फीसदी).

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 138.43 अंकों की गिरावट के साथ 15,382.57 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 150.51 अंकों की गिरावट के साथ 15,021.20 पर बंद हुआ.