कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिली. दिनभर के कारोबार के बाद बीएसई सेंसेक्स 215.76 टूटकर 40359.41 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं एनएसई का प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 54 अंकों की गिरावट के साथ 11914.40 अंकों पर बंद हुआ. शुक्रवार को आईटी और एफएमसीजी सेक्टर में बिकवाली देखने को मिली. इसके अलावा एनर्जी और मेटल सेक्टर में खरीदारी रही. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक निफ्टी में दिखा दबाव

आज जी एंटरटेनमेंट, टाटा स्टील, JSW स्टील और NTPC के शेयरों में खरीदारी देखने को मिले. ये सभी शेयर्स आज हरे निशान पर बंद हुए. बैंकिंग शेयरों में हुई बिकवाली के चलते बैंक निफ्टी में भी 200 अंकों की गिरावट के साथ 31100 अंकों के स्तर पर बंद हुआ. 

सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो इसमें मिलाजुला कारोबार देखने को मिला है. BSE मेटल, BSE ऑटो और पीएसयू के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली. आज ये सभी शेयर्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे. इसके अलावा BSE टेक, IT, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस, हेल्थकेयर, BSE FMCG, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के शेयरों में बिकवाली रही. ये सभी शेयर्स कारोबार के समाप्त होने के बाद लाल निशान पर बंद हुए.

स्मॉलकैप और मिडकैप में रही कमजोरी

BSE स्मॉलकैप और मिडकैप के शेयर भी आज लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे. BSE स्मॉलकैप 3.34 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 13353.78 अंकों पर बंद हुआ. वहीं, मिडकैप 20.05 अंकों की गिरावट के साथ 14738.67 अंकों के स्तर पर बंद हुआ. CNX मिडकैप में आज हल्की तेजी देखने को मिली. 5.40 अंकों की मामूली तेजी के साथ CNX मिडकैप के शेयर्स 16867.70 अंकों पर कारोबार करते हुए बंद हुए. 

 

दिग्गज शेयरों का हाल

दिग्गज शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है. आज जी एंटरटेनमेंट, टाटा स्टील, JSW स्टील और NTPC के शेयरों में अच्छी खरीदारी दिखी. वहीं, भारती एय़रटेल, टीसीएस, इंफोसिस, एशियन पेंट्स और UPL के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते हुए बंद हुए.