दिवाली के बाद बलिप्रतिपदा की छुट्टी होने के कारण सोमवार को भारतीय शेयर और कमोडिटी बाजार में कारोबार बंद है. गुजरात में आज से नए साल का पहला दिन होने की छुट्टी है तो उत्तर भारत में गोवर्धन पूजा की छु्ट्टी है. देशभर में कमोडिटी वायदा बाजार ही नहीं हाजिर बाजार भी बंद है. लेकिन कमोडिटी वायदा बाजार में शाम के सेशन में इंटरनेशनल कमोडिटी में कारोबार जारी रहेगा. अगले दिन मंगलवार से शेयर बाजार और कमोडिटी बाजार में नियमित कारोबार पहले की तरह जारी रहेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिवाली के मौके पर मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए हुए एक घंटे के स्पेशल सेशन के दौरान रविवार को घरेलू शेयर बाजार में तेजी के साथ कारोबार हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स विशेष सत्र के दौरान पिछले सत्र के मुकाबले 292.14 अंकों यानी 0.49 फीसदी की तेजी के साथ 39,2250.20 पर बंद हुआ जबकि इससे पहले सेंसेक्स 339.31 अंकों की बढ़त के साथ 39,397.37 पर खुला और 39,402.23 तक उछला. एक घंटे के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 39,180.39 रहा.

इसे भी पढ़ें:

मुहूर्त ट्रेडिंग: दिवाली की लिवाली से गुलजार हुआ बाजार, निफ्टी 11,628 और सेंसेक्स 39,250.20 के स्तर पर बंद

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी 44.10 अंकों यानी 0.38 फीसदी की तेजी के साथ 11,628 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 78.35 अंकों की बढ़त के साथ 11,662.25 पर खुला और 11,672.40 तक उछला. इस दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,604.60 रहा.