देश के शेयर बाजारों (Share Market) में बुधवार को तेजी दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 349.76अंकों की तेजी के साथ 41,565.90 और निफ्टी (Nifty) 93.30 अंकों की तेजी के साथ 12,201.20 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 114.71 अंकों की तेजी के साथ 41,330.85 पर खुला और 349.76 अंकों या 0.85 फीसदी तेजी के साथ 41,565.90 पर बंद हुआ.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकार मानते हैं कि कोरोना वायरस का कहर धीरे-धीरे कम हो रहा है, जिसका असर शेयर बाजारों पर पड़ रहा है. बाजार की इस चाल में गुरुवार के लिए आपकी स्‍ट्रैटेजी क्‍या होनी चाहिए, इसके लिए जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने कुछ टिप्‍स दिए हैं.

बाजार पर स्ट्रैटेजी

- कल वायदा कारोबार की एक्सपायरी

- आज की क्लोजिंग मेक और ब्रेक वाली

- कल 12200 के ऊपर टिका रहा तो शानदार तेजी दिखेगी

- निफ्टी बैंक 31500 के ऊपर टिकने पर 250 अंकों की तेजी दिखेगी

- कल तेजी की संभावना ज्यादा

कल के लिए स्ट्रैटेजी

- 12200 के पार एक्सपायरी हो सकती है

- निफ्टी के लिए 12125-12150 मजबूत सपोर्ट

- निफ्टी बैंक के लिए 31400 मजबूत सपोर्ट

- निफ्टी बैंक: 31400 के नीचे जाने पर गिरावट आएगी

- विदेशी संस्थागत निवेशकों की खरीदारी से अच्छा माहौल

क्यों डिमांड में FMCG शेयर?

- क्रूड पाम ऑयल की कीमतें घटने से फायदा

- क्रूड पाम ऑयल की कीमतें 4% घटने से फायदा

सस्ता हुआ क्रूड पाम ऑयल (HB)

HUL, गोदरेज कंज्यूमर, इमामी और ब्रिटानिया को फायदा मिलेगा

HUL पर मोतीलाल ओसवाल

- 10 साल में अन्य कंज्यूमर कंपनियों के मुकाबले ग्रोथ बेहतर

- 5 साल में 14% की CAGR ग्रोथ

- प्रीमियम उत्पादन की बिक्री में बढ़त से फायदा

मोतीलाल ओसवाल: क्यों चलेगा HUL?

- अगले 6 महीने में मांग सुधारने से आय को सहारा

- GSK के विलय से EPS में 10% बढ़त का अनुमान

- क्रूड पाम तेल की कीमतें घटने से मार्जिन को सहारा

- प्रोडक्ट्स के दाम 3-5% बढ़ाने से भी मार्जिन को सहारा

नेस्ले

- नतीजे अच्छे आने की उम्मीद

डाबर

- निफ्टी में शामिल होने की संभावना के चलते तेजी

MS: निफ्टी में होंगे शामिल !

शेयर संभावित वेटेज खरीदारी संभव

डाबर 0.7% 600 Cr

श्री सीमेंट 0.7% 650 Cr

HDFC लाइफ 0.7% 640 Cr

SBI लाइफ 0.8% 700 Cr

MS: निफ्टी से होंगे बाहर !

शेयर मौजूदा वेटेज बिकवाली संभव

यस बैंक 0.2% 150 Cr

ज़ी एंटरटेनमेंट 0.3% 300 Cr

बंधन बैंक के लिए अच्छी खबर !

MSCI इंडिया इंडेक्स में वेटेज में 32 bps की बढ़ोतरी संभव

वेटेज बढ़ने से 700 Cr से ज्यादा की खरीदारी का अनुमान

बैंक ने FII हिस्सेदारी सीमा 49% तक बढ़ाई

अभी FIIs की हिस्सेदारी करीब 14%

पिछले 4 दिनों में शेयर में 13% का उछाल

आज बाजार बंद होने के बाद होगा MSCI रिव्यू

MSCI इंडेक्स में और बदलाव !

अल्ट्राटेक में 400 करोड़ की खरीदारी संभव

HDFC लाइफ में 350 करोड़ की खरीदारी संभव

श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस में 530 करोड़ की बिकवाली संभव

BPCL - दिसंबर तिमाही अनुमान (QoQ)

PAT 1755 vs 1708.4 2.7%

Adj PAT 1755 vs 1128.1 55.6%

Net Sales 70417 vs 64340.8 9.4%

EBITDA 3171 vs 2374.9 33.5%

EBITDA % 4.5% vs 3.7%

GRMs $4.5-5 vs $3.39

BPCL: दिसंबर तिमाही अनुमान

सिंगापुर GRMs $6.5/बैरल, 15 साल के निचले स्तर पर

इन्वेंट्री गेन से GRMs को सहारा मिलेगा

26 करोड़ के घाटे के मुकाबले 320 करोड़ इन्वेंट्री गेन संभव

मार्केटिंग वॉल्यूम बढ़ेंगे, मार्जिन में हल्की गिरावट संभव

580.3 करोड़ का टैक्स वापस मिलने से मुनाफे का ऊंचा बेस

 

नेस्ले: दिसंबर तिमाही अनुमान (YoY)

PAT: 484 Vs 342 Up 40%

Revenue: 3192 Vs 2897 Up 11%

Ebidta: 708 Vs 619 Up 14%

Margin: 22% Vs 21.3%

नेस्ले: दिसंबर तिमाही अनुमान (YoY)

- फेस्टिव सीजन के चलते चॉकलेट कारोबार से आय को सहारा

- मैगी और बेवरेज सेगमेंट में भी बढ़त से आय को सहारा

- कच्चे माल की लागत बढ़ने से मार्जिन पर असर संभव

- विज्ञापन खर्च के चलते मार्जिन में कम बढ़त की आशंका

- कमेंट्री में अंतरराष्ट्रीय कारोबार पर फोकस

- टैक्स घटने से मुनाफे में बढ़त संभव