Sensex Update: सेंसेक्स (Sensex) की टॉप 10 में से 4 कंपनियों के मार्केट कैप में बीते सप्ताह 68,458.72 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. सबसे ज्यादा फायदा हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) और इन्फोसिस (Infosys) को हुआ. रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), इन्फोसिस और हिंदुस्तान यूनिलीवर के मार्केट कैप में भी बढ़ोतरी हुई. वहीं HDFC Bank, HDFC, ICICI Bank, SBI, Bajaj Finance और Kotak Mahindra Bank के मार्केट वैल्यूएशन में सामूहिक रूप से 43,703.55 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीते सप्ताह हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 26,832.3 करोड़ रुपये बढ़कर 5,82,874.25 करोड़ पहुंच गया. इन्फोसिस का बाजार वैल्यूएशन 24,628.79 करोड़ रुपये बढ़ने के बाद 6,41,108.34 करोड़ रुपये रहा. टीसीएस ने सप्ताह के दौरान 9,358.6 करोड़ रुपये जोड़े और उसका वैल्यूएशन 12,19,577.24 करोड़ पर पहुंच गया. पीटीआई की खबर के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 7,639.03 करोड़ रुपये बढ़कर 14,10,557.79 करोड़ रुपये हो गया. 

इन कंपनियों को हुआ नुकसान

भारतीय स्टेट बैंक का बाजार मूल्यांकन (market valuation) 14,948.73 करोड़ रुपये घटकर 3,68,407.96 करोड़ रुपये पर और एचडीएफसी का 12,796.03 करोड़ रुपये के नुकसान से 4,49,176.18 करोड़ रुपये रह गया. सप्ताह के दौरान कोटक महिंद्रा बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन 6,908.63 करोड़ रुपये घटकर 3,49,019.23 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक की 3,644.88 करोड़ रुपये टूटकर 4,36,390.78 करोड़ रुपये रह गई.

एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन 3,503.96 करोड़ रुपये के नुकसान से 8,16,587.81 करोड़ रुपये पर और बजाज फाइनेंस का 1,901.32 करोड़ रुपये टूटकर 3,67,425.99 करोड़ रुपये रह गया. टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा. 

सेंसेक्स में गिरावट का दिखा असर

बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 130.31 प्वाइंट या 0.24 फीसदी नीचे आ गया था. हाल के सप्ताह में स्टॉक मार्केट में मंझोली और छोटी कंपनियों के शेयरों में भारी मुनाफावसूली देखी गई. जिसके चलते सेंसेक्स में लगातार दो दिनों तक ​गिरावट रही. वहीं एशिया के दूसरे बाजारों में हांगकांग और सियोल में तेजी जबकि शंघाई और टोक्यो नुकसान में रहे. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखेंZee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.