Sensex top 10 companies Market Cap latest update: देश के 10 सबसे ज्यादा मूल्यवान कंपनियों में से आठ के बाजार पूंजीकरण (Market Cap) में पिछले सप्ताह संयुक्त रूप से 81,250.83 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ. इसमें सबसे ज्यादा फायदे में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) रही. पीटीआई की खबर के मुताबिक, शुक्रवार को खत्म हुए सप्ताह में सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और इन्फोसिस को बाजार पूंजीकरण (Sensex top 10 companies Market Cap) के मामले में नुकसान हुआ. बाकी आठ कंपनियों- टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस और भारतीय स्टेट बैंक (TCS, HDFC Bank, Hindustan Unilever, HDFC, ICICI Bank, Kotak Mahindra Bank, Bajaj Finance, State Bank of India) फायदे में रहे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीसीएस और एचडीएफसी का मार्केट कैप (Market Cap of TCS and HDFC)

खबर के मुताबिक, टीसीएस का बाजार मूल्यांकन पिछले सप्ताह 34,623.12 करोड़ रुपये उछलकर 11,58,542.89 करोड़ रुपये पहुंच गया. वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर का एमकैप (Market Cap) 13,897.69 करोड़ रुपये बढ़कर 5,66,950.71 करोड़ रुपये रहा. एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) 13,728.03 करोड़ रुपये बढ़कर 4,50, 310.13 करोड़ रुपये जबकि कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार मूल्यांकन 6,213.06 करोड़ रुपये बढ़कर 3,52,756.84 करोड़ रुपये रहा.

आईसीआईसीआई बैंक और स्टेट बैंक का रुतबा (The status of ICICI Bank and State Bank)

आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 4,428.5 कराड़ रुपये बढ़कर 4,19,776.85 करोड़ रुपये जबकि भारतीय स्टेट बैंक का एमकैप 4,239.2 करोड़ रुपये बढ़कर 3,19,679.59 करोड़ रुपये रहा. बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकण पिछले सप्ताह 2,797.59 करोड़ रुपये बढ़कर 3,31,436 करोड़ रुपये तथा एचडीएफसी बैंक का एमकैप 1,323.64 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 7,80,174.61 करोड़ रुपये रहा.

रिलायंस इंडस्ट्रीज बीते सप्ताह घट गया था मार्केट कैप (Reliance Industries market cap was reduced last week)

इसके विपरीत, रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण पिछले सप्ताह 40,033.57 करोड़ रुपये घटकर 12,24,336.42 करोड़ रुपये तथा इन्फोसिस की बजार हैसियत 639.11 करोड़ रुपये घटकर 5,76,228.85 करोड़ रुपये रहा. पिछले सप्ताह, तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 424.11 यानी 0.86 प्रतिशत मजबूत हुए. टॉप-10 मूल्यवान कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे ऊपर रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीअईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस और भारतीय स्टेट बैंक का स्थान रहा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, Zee Busines Hindi Live यहां देखें. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप