Strong Investment Portfolio: मौजूदा समय में रेडी टू ईट प्रोडक्ट की जबरदस्त डिमांड है. इसका फायदा खाने पीने से जुड़ी कंपनियों और उनके स्टॉक को मिल रहा है. इस सेक्टर में आगे मजबूत ग्रोथ की उम्मीद है. इस सेक्टर में कुछ ऐसे स्टॉक हैं, जिनकी चर्चा कम होती है, लेकिन उनके फंडामेंटल अच्छे हैं और आगे ये निवेशकों की जेब भर सकते हैं. अगर आप किसी ऐसे ही स्टॉक की तलाश में हैं तो Bambino Agro पर नजर रख सकते हैं. यह शेयर निवेशकों का पैसा 2 साल में डबल करने की ताकत रखता है. प्रोमोटर्स का भरोसा कंपनी पर बना हुआ है. इस सेक्टर में कंपनी को 35 साल का अनुभव है. कंपनी के प्रोडकट की डिमांड अच्छी है. कंपनी ने हाल ही में अपनी कैपेसिटी बढ़ाई थी और आगे भी इसका प्लान है. शेयर बहुत आकर्षक वैल्युएशन पर है. ऐसे में मिड टर्म और लॉन्ग टर्म निवेश के लिए यह एक दमदार शेयर साबित हो सकता है. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने Bambino Agro को अपने 'SIP STOCK' के रूप में चुना है.

एक्शन में खाने पीने से जुड़े स्टॉक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी का कहना है कि मौजूदा समय में खाने पीने से जुड़े स्टॉक एक्शन में हैं. इसी वजह से ऐसी कंपनियां भी अपना आईपीओ ला रही हैं या लाने के प्लान में हैं. इस स्पेस में अच्छी डिमांड दिख रही है. इसका फायदा Bambino Agro को मिलेगा. साउथ में कंपनी का नेटवर्क मजबूत है. कंपनी को अपने फील्ड में 35 साल का अनुभव है. प्रोमोटर्स कंपनी में मैक्सिमम के करीब हिस्सेदारी बनाए हुए हैं. उनका कहना है कि पिछले साल कंपनी ने अपनी कैपेसिटी बढ़ाई थी, जिसका फायदा इस साल से मिलेगा.

कहां तक जा सकता है स्टॉक

अनिल सिंघवी का कहना है कि ग्रोथ ट्रैक रिकॉर्ड देखें तो पिछले 3 साल में कंपनी की आय में 19 फीसदी सीएजीआर और मुनाफे में 31 फीसदी सीएजीआर ग्रोथ रही है. कंपनी के प्रोडकट की डिमांड बढ़ रही है. कंपनी ने कैपेसिटी बढ़ाने के लिए कर्ज नहीं लिया है. फाइनेंशियल भी मजबूत हैं. अगले 2 साल में कंपनी की ईपीएस डबल हो सकती है. 2 साल में यह शेयर निवेशकों का पैसा डबल करने की क्षमता रखता है. उन्होंने इसमें शॉर्ट से मिड टर्म के लिए 450 रुपये का और लंबी अवधि के लिए 600 रुपये का लक्ष्य दिया है.

2900 करोड़ कैपेक्स का प्लान

मार्केट एनालिस्ट आशीष चतुर्वेदी का कहना है कि Bambino Agro कंज्यूमर सेक्टर की अनुभवी कंपनी है. कंपनी पास्ता, नूडल्स, वर्मेसिली, आलू गुझिया और इडली मसाले जैसे प्रोडक्ट बनाती है. कंपनी का 2900 करोड़ कैपेक्स का प्लान है. आने वाले दिनों में कंपनी अपनी कैपेसिटी यहां से भी डबल करेगी. ट्रैक रिकॉर्ड बेहतर है. हाई ग्रोथ कारोबार है, रेडी टू ईट प्रोडक्ट की अच्छी डिमांड है. स्टॉक आकर्षक वैल्युएशन पर है. आरओसी 15 फीसदी है, जबकि डेट टु इक्विटी रेश्यो 1 फीसदी है. आगे इसमें बड़ी तेजी आ सकती है.