Best Mutual Fund Schemes: इस साल सेंसेक्स और निफ्टी शानदार तेजी से निवेशकों का इक्विटी को लेकर आकर्षण बढ़ा है.  हालांकि स्टॉक मार्केट में उतार-चढ़ाव के कारण कई निवेशक म्यूचुअल फंड के जरिए इक्विटी में पैसा लगाते हैं. इक्विटी म्यूचुअल फंड की हर कटेगिरी में बीते 1 साल में निवेशकों को हाई रिटर्न मिला है. लार्जकैप म्यूचूअल फंड कटेगिरी में 1 साल का औसत रिटर्न 50 फीसदी के करीब रहा है. हालांकि लॉर्जकैप शेयरों का वैल्युएशन बहुत ज्यादा हो गया है, लेकिन एक्सपर्ट का कहना है कि लंबी अवधि के लिहाज से यह कटेगिरी इक्विटी की दूसरी कटेगिरी से सुरक्षित है. अगर आपके निवेश का नजरिया कम से कम 5 साल या इससे ज्यादा है तो बेहतर लार्जकैप म्यूचुअल फंड स्कीम पर दांव लगा सकते हैं. 

लार्ज कैप फंड: ब्लू चिप कंपनियों में लगाते हैं पैसा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लार्जकैप फंड निवेशकों का पैसा ब्लू चिप कंपनियों में लगाते हैं. बड़ी मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली ये कंपनियां बाजार के उतार चढ़ाव से बहुत ज्यादा प्रभावित नहीं होती है. इसी वजह से इस तरह के फंडों में जोखिम कम हो जाता है. लंबी अवधि में रिटर्न देने का ट्रैक रिकॉर्ड देखें तो यहां स्टेबल रिटर्न मिला है. इन कंपनियो का अर्निंग ग्रोथ आमतौर पर बेहतर रहता है और ये बाजार के उठा पठक का सामना मिडकैप और स्मालकैप कंपनियों की तुलना में बेहतर तरीके से कर सकती हैं. यानी इन फंडों में मिड और स्मॉल कैप फंड की तुलना में अस्थिरता कम रहती है.

अभी किसे करना चाहिए निवेश

BPN फिनकैप के डायरेक्‍टर एके निगम का कहना है कि लार्जकैप शेयरों का वैल्युएशन पहले ही बहुत ज्यादा हो गया है. इस वजह से नियर टर्म में लार्जकैप फंड में बहुत ज्यादा तेजी की उम्मीद नहीं है. लेकिन लंबी अवधि के लिहाज से यह हमेशा बेहतर विकल्प है. इसलिए जो निवेशक बाजार से ज्यादा रिस्क लेने की क्षमता नहीं रखते और कम से कम 5 से 7 साल निवेश का लक्ष्य रखना चाहते हैं, वे इस कटेगिरी में आराम से पैसे लगा सकते हैं. लॉर्ज कैप फंड्स लगभग स्थिर होते हैं और उनमें रिस्क बहुत कम होता है. इस फंड में ब्लू-चिप स्टॉक्स होते हैं, जिनमें भविष्य में बेहतर ग्रोथ की उम्मीद होती है. लार्ज कैप कंपनियों के पास अच्छा खासा फाइनेंशियल बफर होता है, जिससे रिस्क कम हो जाता है. 

बेस्ट रिटर्न देने वाले फंड

Canara Robeco Bluechip Equity Fund

5 साल का रिटर्न: 18.46%

5 साल में 1 लाख की वैल्यू: 2.33 लाख

एसेट्स: 2886 करोड़ रुपये (31 मई, 2021)

एक्सपेंस रेश्यो: 0.44% (31 मई, 2021)

Axis Bluechip Fund

5 साल का रिटर्न: 18%

5 साल में 1 लाख की वैल्यू: 2.29 लाख

एसेट्स: 27142 करोड़ रुपये (31 मई, 2021)

एक्सपेंस रेश्यो: 0.50% (31 मई, 2021)

Mirae Asset Large Cap Fund

5 साल का रिटर्न: 17%

5 साल में 1 लाख की वैल्यू: 2.21 लाख

एसेट्स: 25721 करोड़ रुपये (31 मई, 2021)

एक्सपेंस रेश्यो: 0.53% (31 मई, 2021)

Sundaram Select Focus Fund

5 साल का रिटर्न: 15.82%

5 साल में 1 लाख की वैल्यू: 2.08 लाख

एसेट्स: 1273 करोड़ रुपये (31 मई, 2021)

एक्सपेंस रेश्यो: 1.29% (31 मई, 2021)

HDFC Index Fund

5 साल का रिटर्न: 15.45%

5 साल में 1 लाख की वैल्यू: 2.05 लाख

एसेट्स: 2210 करोड़ रुपये (31 मई, 2021)

एक्सपेंस रेश्यो: 0.20% (30 अप्रैल, 2021)

(source: value research)

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें