SEBI Saa₹thi App: लोगों के बीच आजकल मोबाइल के माध्यम से स्टॉक ट्रेडिंग काफी लोकप्रिय हो रहा है. ऐसे में इन्वेस्टर्स के बीच सिक्योरिटी मार्केट के बेसिक्स को लेकर जाकरूकता पैदा करने के लिए मार्केट रेगुलेटर SEBI ने अपना मोबाइल एप Saa₹thi लॉन्च किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेबी के अध्यक्ष अजय त्यागी ने ऐप लॉन्च करते हुए कहा कि यह Saa₹thi मोबाइल एप इन्वेस्टर्स को सिक्योरिटी मार्केट के बारे में नॉलेज देने के लिए SEBI की नई पहल है.

मोबाइल पर ट्रेडिंग करते हैं ज्यादार व्यक्तिगत इन्वेस्टर्स

उन्होंने बताया कि हाल में व्यक्तिगत निवेशकों (individual investors) की मार्केट में संख्या बढ़ी है. इन व्यक्तिगत निवेशकों का एक बड़ा हिस्सा मोबाइल फोन पर ट्रेडिंग करता है. सेबी का यह Saa₹thi मोबाइल एप इन इन्वेस्टर्स के लिए मार्केट से जुड़ी जानकारियों की पहुंच आसान बनाएगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

उन्होंने कहा कि आगे आने वाले समय में यह एप इन्वेस्टर्स में, खासकर युवा इन्वेस्टर्स के बीच खासा लोकप्रिय होगा.

क्या है उद्देश्य

SEBI ने बताया कि Saa₹thi मोबाइल एप का मुख्य उद्देश्य इन्वेस्टर्स के बीच सिक्योरिटी मार्केट, केवाईसी प्रोसेस, ट्रेडिंग एंड सेटलमेंट, म्यूचुअल फंड, मार्केट डेवलपमेंट्स, इन्वेस्टर्स की शिकायत का निपटान आदि को लेकर जागरूकता पैदा करना है.

हिंदी और अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध

Saa₹thi मोबाइल एप वर्तमान में हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में उपलब्ध है. इसे में एंड्रॉइड और iOS यूजर प्ले स्टोर और एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. त्यागी ने बताया कि आगे चलकर इस एप को अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी लाया जाएगा.