मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने  अफवाहों की पुष्टि पर कंसल्टेशन पेपर जारी किया है. इसमें अहम घटना के बदले भाव में बदलाव पैमाना बनाने और शेयर के भाव में बड़े बदलाव के 24 घंटे में पुष्टि का प्रस्‍ताव रखा गया है. साथ ही शेयर के भाव में कितना बदलाव बड़ा माना जाएगा, ये भी सुझाया गया है. मौजूदा नियम के मुताबिक खबर आने के 24 घंटे में पुष्टि जरूरी है. इंडस्ट्री चैंबर्स से सुझाव लेने के बाद कंसल्टेशन पेपर जारी किया गया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

  

सेबी की ओर से जारी कंसल्‍टेशन पेपर के मुताबिक, शेयर और इंडेक्स के भाव में बदलाव की तुलना से तय होगा. ओपन ऑफर, डीलिस्टिंग में अफवाह पुष्टि से पहले का अनअफेक्टेड प्राइस आधार बनेगा. प्रिफरेंशियल इश्यू, बायबैक आदि में भी अनअफेक्टेड प्राइस आधार होगा. स्कीम ऑफ अरेंजमेंट में भी अनअफेक्टेड प्राइस ही देखा जाएगा. ट्रांजैक्शन के लिए औसत रेट निकालने का तरीका भी सुझाया गया है. अफवाह पुष्टि के पहले का भाव भी ट्रांजैक्शन में देखा जाएगा. अहम पदों वाले सूचनाएं दें, ये जरूरी करने का भी प्रस्ताव है. 

भाव में अहम बदलाव कब माना जाएगा 

सेंसेक्स/निफ्टी में बदलाव -1% से +1%  

शेयर भाव का रेंज   शेयर में बदलाव का रेंज 
रु 0-99.95 5% या अधिक
रु 100-119.95 4% या अधिक
रु 200 रु या अधिक % या अधिक

 *बेंचमार्क (सेंसेक्स/निफ्टी) में बदलाव पिछली क्लोजिंग से 09:30 AM तक  का अंतर 

सेंसेक्स/निफ्टी में बदलाव +1% से ज्‍यादा

शेयर भाव का रेंज शेयर में बदलाव का रेंज
रु 0-99.95 5%+ % बेंचमार्क में बदलाव  
रु 100-119.95 4% + % बेंचमार्क में बदलाव
रु 200 रु या अधिक 3%+ % बेंचमार्क में बदलाव 

*बेंचमार्क (सेंसेक्स/निफ्टी) में बदलाव पिछली क्लोजिंग से 09:30 AM तक  का अंतर 

सेंसेक्स/निफ्टी में बदलाव -1% से कम 

शेयर भाव का रेंज   शेयर में बदलाव का रेंज 
रु 0-99.95   5%- %बेंचमार्क में बदलाव
रु 100-119.95 4%-% बेंचमार्क में बदलाव
रु 200 रु या अधिक 3%-% बेंचमार्क में बदलाव

*बेंचमार्क (सेंसेक्स/निफ्टी) में बदलाव पिछली क्लोजिंग से 09:30 AM तक  का अंतर