SBI Stocks: जून तिमाही के नतीजों के बाद देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI के शेयरों में आज उतार चढ़ाव के बीच हल्की कमजोरी देखने को मिल रही है. हालांकि स्टॉक अपने 52 हफ्तों के हाई के करीब बना हुआ है. आज शेयर मजबूत होकर 463 रुपये के भाव तक पहुंचा, जबकि 467 रुपये इसका 1 साल का हाई है. बैंक के तिमाही नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं. जून तिमाही में मुनाफा 55 फीसदी के करीब बढ़ गया है. बैंक के बेहतर प्रदर्शन के बाद दिग्गज ब्रोकरेज हाउस (Brokerage Houses Favourite Stocks) ने शेयर में निवेश की सलाह दी है. उनका मानना है कि कोविड 19 की चुनौतियों के बाद भी बैंक ने अच्छे नतीजे पेश किए हैं, एसेट क्वालिटी को बेहतर तरीके से मैनेज किया है. आगे और ग्रोथ देखने को मिलेगी.

शेयर में निवेश की सलाह

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने शेयर में 600 रुपये के लक्ष्य के साथ निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि चुनौतियों के बाद भी बैंक का प्रदर्शन बेहतर रहा है. प्रोविजंस कंट्रोल करने की वजह से अर्निंग मजबूत रही है. हालांकि लॉकडाउन के चलते बिजनेस ट्रेंड मॉडरेट रहा है. बैंक की एसेट क्वालिटी में आगे और सुधार के संकेत मिले हैं. लोन बुक में अच्छी ग्रोथ आई है. आगे कोविड की तीसरी हलर नहीं आती है तो ग्रोथ मोमेंटम और मजबूत रहेगा.

ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने भी शेयर में खरीद की सलाह दी है और लक्ष्य 520 रुपये से बढ़ाकर 550 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक ने एसेट क्वालिटी को बेहतर तरीके से मैनेज किया है. अदर इनकम बढ़ने से मुनाफा बढ़ा है. अगली 2 तिमाही बेहतर ग्रोथ आने की उम्मीद है. हर सेग्मेंट में लोन ग्रोथ रही है, जो रिकवरी के मजबूत संकेत हैं. हालांकि ब्रोकरेज ने ईपीएस अनुमान 4 फीसदी घटाया है.

ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनले ने SBI में ओवरवेट की रेटिंग दी है. शेयर के लिए 600 रुपये का लक्ष्य दिया है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि बैड लोन फॉर्मेशन कुल लोन का 1 फीसदी रहा है, जो अनुमान के मुताबिक है. हालांकि ब्रोकरेज ने ईपीएस अनुमान में 3 से 4 फीसदी की कटौती की है.

शानदार मुनाफा, आय में भी ग्रोथ

वित्त वर्ष 2022 की जून तिमाही में SBI का मुनाफा करीब 55 फीसदी बढ़कर 6504 करोड़ रुपए रहा है. बैंक की ब्याज आय (NII) भी सालाना आधार पर 3.7 फीसदी बढ़कर 27,638 करोड़ रुपये रही है. अदर इनकम बढ़कर 11802 करोड़ रुपए रही है. आपरेटिंग प्रॉफिट करीब 5 फीसदी बढ़कर 18,975 करोड़ रुपये रही. बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 3.11 फीसदी से बढ़कर 3.15 फीसदी पर आ गया है.

लोन बुक, डिपॉजिट में ग्रोथ

जून तिमाही में बैंक की लोन ग्रोथ सालाना आधार पर 5.8 फीसदी पर रही है. कुल डिपॉजिट सालाना आधार पर करीब 9 फीसदी बढ़ा है. करंट अकाउंट डिपॉजिट 11.75 फीसदी और सेविंग्स अकाउंट डिपॉजिट 10.55 फीसदी बढ़ गया है. डोमेस्टिक क्रेडिट ग्रोथ सालाना आधार पर 5.64 फीसदी रही है. तिमाही आधार पर ग्रॉस NPA 4.98 फीसदी से बढ़कर 5.32 फीसदी रहा है. जबकि नेट NPA 1.77 फीसदी से घटकर 1.50 फीसदी रहा है.