SBI Q4 Results: शानदार मुनाफे के दम पर निवेशकों की हुई चांदी, एक दिन में कमा लिये 14,771 करोड़
SBI के नतीजों ने एक ही दिन में निवेशकों की चांदी करा दी. मार्च 2021 को समाप्त तिमाही में बैंक का स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा 80 फीसदी उछल गया.
SBI Q4 Results: देश के सबसे बड़े बैंक SBI के नतीजों ने एक ही दिन में निवेशकों की चांदी करा दी. मार्च 2021 को समाप्त तिमाही में बैंक का स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा 80 फीसदी उछल गया. इससे बैंक के शेयरों को जोरदार बूस्ट मिला और 21 मई को करोबारी सत्र के दौरान ये 5 फीसदी से ज्यादा उछल गए. इसके चलते एक दिन में निवेशकों की दौलत करीब 14,771 करोड़ रुपये उछल गई. कारोबारी के आखिर में एसबीआई के शेयर बीएसई पर 4.30 फीसदी की बढ़त लेकर 401.10 रुपये पर बंद हुए. सत्र के दौरान बैंक शेयरों में 5.16 फीसदी तक की तेजी आई थी. वहीं, एनएसई पर एसबीआई के शेयर 5.05 फीसदी उछलकर 404 रुपये पर बंद हुए.
स्टॉक एक्सचेंज के मुताबिक, एसबीआई का मार्केट कैप बीएसई पर 14,771.17 करोड़ रुपये बढ़कर 3,57,966.17 करोड़ रुपये हो गया. ट्रेड वॉल्यूम की बात करें तो सत्र के दौरान बीएसई पर 94.17 लाख शेयर और एनएसई पर 19.28 करोड़ से ज्यादा शेयरों की ट्रेडिंग हुई.
SBI का मुनाफा 80% उछला
SBI ने शुक्रवार को अपने मार्च 2021 तिमाही के नतीजों का एलान किया. बैंक का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 80 फीसदी बढ़कर 6450.75 करोड़ रुपये रहा. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक को 3,580.8 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. दिसंबर 2020 तिमाही के आधार पर बैंक का मुनाफा 24.14 फीसदी बढ़ा है. फंसे कर्ज (Bad loans) के लिए प्रोविजनिंग घटाने से बैंक का मुनाफा बढ़ा है. वहीं, जनवरी- मार्च 2021 तिमाही में बैंक की ब्याज से नेट इनकम 19 फीसदी बढ़कर 27067 करोड़ रुपये हो गई, जो मार्च 2020 तिमाही में 22,767 करोड़ रुपये थी. पूरे वित्त वर्ष में बैंक की कुल आमदनी 81,326.96 करोड़ रुपये रही.
बैंक का NPA घटा
मार्च तिमाही के दौरान बैंक की एसेट क्वालिटी बेहतर हुई है. मार्च तिमाही में बैंक को ग्रॉस एनपीए रेश्यो घटकर 4.98 फीसदी रहा गया, जो पिछली तिमाही मं 5.44 फीसदी था. वहीं, नेट एनपीए रेश्यो भी 1.5 फीसदी पर आ गया, जो दिसंबर तिमाही में 1.81 फीसदी पर था. बैंक के बोर्ड ने मार्च में समाप्त वित्त वर्ष के लिए प्रति शेयर 4 रुपये डिविडेंड देने का एलान किया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.