State Bank के आज Q3 रिजल्‍ट जारी होने वाले हैं. 1 फरवरी को पेश बजट के बाद से ही शेयर बाजार को पंख लग गए हैं. बुधवार को भी बाजार की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई. सेंसेक्स 50,000 के लेवल के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा. साथ ही अपना रिकॉर्ड हाई 50,526 भी छुआ. अब SBI के नतीजे इसमें और जान फूंक सकते हैं. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के मुताबिक SBI के नतीजे Bank Nifty की चाल तय करेंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे पहले Q2 में SBI को कारोबारी साल 2020-21 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 4574 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा (SBI Net Profit) हुआ था. यह पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 51.88 फीसदी ज्यादा है. अप्रैल-जून 2020 तिमाही से तुलना करें तो पहली तिमाही में बैंक को 4189 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था. दूसरी तिमाही के दौरान बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (एक्सेप्शनल आइटम्स को छोड़कर) 11.86 फीसदी बढ़कर 16460 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल इसी दौरान में 14714 करोड़ रुपये रहा था. पहली तिमाही में ऑपरेटिंग प्रॉफिट 16521 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था.

जुलाई-सितंबर में SBI की कुल ब्याज आय 28181 करोड़ रुपये रही, जो पिछले इसी अवधि में हुई 24600 करोड़ रुपये की ब्याज आय से 14.56 फीसदी ज्यादा है. वहीं नॉन इंट्रेस्ट इनकम फ्लैट रहकर 8528 करोड़ रुपये पर रही. बैंक ने बयान में कहा है कि SBI की दूसरी तिमाही में परफॉरमेंस अच्छी रही है. बैंक ने मुनाफा, कैपिटल एडक्वेसी, प्रोविजन कवरेज रेशियो आदि में सुधार दर्ज किया है.

जमा और लोन

जुलाई-सितंबर में SBI में कुल जमा सालाना आधार पर 14.41 फीसदी बढ़कर 34.70 लाख करोड़ रुपये हो गई. इसमें से चालू खाते में जमा 8.55 फीसदी बढ़ी, वहीं बचत खाते की जमा में सालाना आधार पर 16.28 फीसदी का इजाफा हुआ. वहीं लोन 6.02 फीसदी बढ़कर 23.83 लाख करोड़ रुपये के पार चले गए. दूसरी तिमाही में होम लोन पिछले साल के मुकाबले 10.34 फीसदी बढ़े.

NPA, प्रोविजन कवरेज रेशियो और CAR के आंकड़े

दूसरी तिमाही में बैंक का नेट NPA रेशियो 1.59 फीसदी रहा, जो सालाना आधार पर 120 बीपीएस और तिमाही आधार पर 27 बीपीएस कम है. ग्रॉस NPA रेशियो 5.28 फीसदी रहा, जो सालाना आधार पर 191 बीपीएस और तिमाही आधार पर 16 बीपीएस कम है. दूसरी तिमाही में बैंक का प्रोविजन कवरेज रेशियो 696 बीपीएस सुधरकर 88.19 फीसदी रहा. कॉस्ट टू इनकम रेशियो वित्त वर्ष 2020-21 की पहली ​छमाही में 86 बीपीएस सुधरकर 52.61 फीसदी हो गया. कैपिटल एडेक्वेसी रेशियो यानी सीएआर 113 बीपीएस सुधरकर 14.72 फीसदी पर पहुंच गया.

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें