Stock Market Outlook: शेयर बाजार में मौजूदा अनिश्चितता के बीच साल 2022 के लिए बाजार आउटलुक को लेकर निवेशकों में डर बना हुआ है. अभी बाजार के लिए कुछ भी अनुमान लगाना उनके लिए मुश्किल हो रहा है. एक्सपर्ट का कहना है कि अभी शॉर्ट टर्म में बाजार के जिस तरह से मूवमेंट दिखे हैं, ऐसा बहुत कम होता है. लेकिन साल 2022 की बात करें तो बाजार रेंजबाउंड ही रहने की उम्मीद है. शेयर बाजार में 2021 की तरह न तो बहुत ज्यादा तेजी आती दिख रही है और न ही 2020 की तरह बहुत बड़ी गिरावट. इकोनॉमी के मजबूत रिकवरी से बाजार को सपोर्ट मिलेगा. साल 2022 में इंफ्र, कैपिटल गुड्स, आईटी और बैंकिंग के सेक्टर के कुछ शेयर अच्छा रिटर्न दे सकते हैं. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ बात चीत में प्रभुदास लीलालधर ग्रुप के ज्वॉइंट एमडी दिलीप भट ने बाजार पर अपनी राय दी है.

निफ्टी 16000 से 19000 के दायरे में 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिलीप भट का कहना है कि साल 2022 में बाजार एक दायरे में दिखेगा. निफ्टी में 16000 से 19000 की रेंज दिख सकती है. शॉर्ट टर्म में फिलहाल बाजार कंसोलिउेशन के मूड में रहेग और वोलैटिलिटी और बढ़ सकती है. उनका यह भी कहना है कि बाजार लंबे समय तक रेंजबाउंड रहने वाला है. आने वाले साल की बात करें तो निवेशकों का पेशेस टेस्ट होगा. लेकिन बाजार में न तो बहुत ज्यादा तेजी की उम्मीद है और न ही बहुत ज्यादा गिरावट की आशंका है.

क्यों ज्यादा गिरावट का डर या तेजी का डर नहीं

दिलीप भट का कहना है कि इसका मुख्य कारण 2021 में ग्लोबल इक्विटी में 1 ट्रिलियन डॉलर आया है. ऐसा हर बर संभव नहीं है, इसक इंपैक्ट दिखेगा. वहीं अभी इनफ्लेशन ज्यादा है और सेंट्रल बैंक आगे ब्याज दरें बढ़ने की तैयारी में हैं. यूएस फेड ने 2022 में 3 बार दरें बढ़ाए जाने की बात कही है. अमेरिका में टैंपरिंग का इश्यू है. इसलिए आने वाले साल में 2021 की तरह पैसा नहीं बनने वाला है. 

वहीं नीचे न जाने की वजह यह है कि इकोनॉमी ग्रोथ की ओर चल रही है. साल 2022 से ज्यादा 2023 में ग्रोथ रहेगी. इसलिए नीचे आने पर बाजार में बॉइंग हो जाएगी. रिटेल निवेशक भी जमकर पैसे लगा रहे हैं. एसआईपी बढ़ रही है, फंड फ्लो मजबूत हैं. इक्विटी में पैसे आ रहे हैं.

कौन से सेक्टर और स्टॉक में करें निवेश

उनका कहना है कि साल 2022 में इंफ्रा, कैपिटल गुड्स, आईटी और बैंकिंग सेक्टर बेहतर दिख रहे हैं. स्टॉक की बात करें तो L&T, ABB, ICICI Ban, SBI, Axis Bank, Canara Bank, HCL, Tech Mahindra, Wipro, Siemens और Cummins India जैसे स्टॉक अउटपरफॉर्म कर सकते हैं.