COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Best Midcap Stocks: मिडकैप स्पेस हमेशा से घरेलू निवेशकों की पसंद रहा है. मिडकैप सेग्मेंट में निवेश के विकल्प ज्यादा है और यहां एक से बढ़कर एक बेहतर फंडामेंटल वाले स्टॉक मौजूद हैं. बीते 1 साल में लंबी रैली के बाद भी इस सेग्मेंट में कई स्टॉक हैं, जिनका वैल्युएशन दमदार है. बेहतर फंडामेंटल के चलते इनमें आगे ग्रोथ की पूरी उम्मीद है. निवेश के लिए अगर ऐसे ही अच्छी क्वलिटी वाले मिडकैप स्टॉक्स की तलाश है तो आज की लिस्ट तैयार है. ये स्टॉक शॉर्ट टर्म, मिड टर्म और लॉन्ग टर्म में अच्छा रिटर्न दे सकते हैं. आज इन शेयरों की लिस्ट में IFB Industries, SBI Cards, Sundaram Finance, Amrutanjan, Camlin Fine Sciences और Welspun India शामिल हैं. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ बात चीत में एनालिट जय ठक्कर और अंबरिश बलिगा ने अपनी पसंद के रूप में इन्हें चुना है. आप भी इनमें पैसे लगाकर आगे बेहतर रिटर्न हासिल कर सकते हैं.

जय ठक्‍कर की पसंद

लॉन्‍ग टर्म: IFB Industries

जय ठक्‍कर ने लॉन्‍ग टर्म के लिए IFB Industries में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए 1720 रुपये टारगेट दिया है. जबकि 985 रुपये पर स्टॉप लॉस रखने की सलाह दी है. स्टॉक में अचछा खासा ब्रेकआउट आया है. मिड से लॉन्ग टर्म में इसमें तेजी आती दिख सकती है. यह प्रीवियस हाई को क्रॉस कर देगा.

पोजिशनल: SBI Cards

पोजिशनल पिक के रूप में जय ठक्कर ने SBI Cards में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए 1476 रुपये का टारगेट दिया है. जबकि 990 रुपये पर स्टॉप लॉस रखने की सलाह दी है. बहुत समय से स्टॉक कंसोलिडेशन फेज में था. अभी इसका वैल्युएशन बहुत अच्छा है. आगे बेहतर तेजी आती दिख रही है.

शार्ट टर्म: Sundaram Finance

शार्ट टर्म के लिए जय ठक्कर ने Sundaram Finance में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए 3100 रुपये का टारगेट दिया है. जबकि 2290 रुपये पर स्टॉप लॉस रखने की सलाह दी है.

 

अंबरिश बलिगा की पसंद

लॉन्ग टर्म: Amrutanjan

अंबरिश बलिगा ने लॉन्ग टर्म के लिए Amrutanjan में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए 1225 रुपये का टारगेट दिया है. कंपनी का ब्रॉन्ड पोर्टफोलियो मजबूत है. पोर्टफोलियो में कुछ नए प्रोडक्ट भी जोड़े हैं. 10 लाख से ज्यादा आउटलेट पर कंपनी के प्रोडक्ट बिकते हैं. कंपनी अपने प्रोडक्ट का एक्सपोर्ट भी करती है.

पोजिशनल: Camlin Fine Sciences

पोजिशनल पिक के रूप में अंबरिश बलिगा ने Camlin Fine Sciences में निवेश की सलाह दी है. शेयर में 205 रुपये का टारगेट दिया है. कंपनी सेल्फ लाइफ सॉल्यूशंस प्रोडक्ट बनाती है. कंपनी के प्रोडक्ट फूड इंडस्ट्री में इस्तेमाल होते हैं.

शॉर्ट टर्म: Welspun India

शॉर्ट टर्म के लिए अंबरिश बलिगा ने Welspun India में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए 170 रुपये का टारगेट दिया है. लीडिंग होम टेक्सटाइल एक्सपोर्टर है. कंपनी के ब्रॉन्ड मजबूत हैं. यूरोप और यूएस में बड़ा बाजार है. कंपनी का मार्केट शेयर बढ़ रहा है.