भारतीय शेयर बाजार बुधवार को तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. मार्केट एक्सपर्ट्स संजीव भसीन बाजार को लेकर काफी पॉजिटिव हैं. ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ बातचीत में भसीन ने कहा कि अमेरिकी चुनाव में ट्रंप जीतें या बाइडन, इलेक्शन के बाद एक बड़ा स्टिमुलस पैकेज आएगा. डॉलर कमजोर है ऐसे में भारत जैसे इमर्जिंग इकोनॉमी वाले देशों को इससे काफी फायदा मिलेगा. यहां तेजी से निवेश बढ़ेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक निफ्टी में काफी तेजी है. बैंक निफ्टी 25700 के ऊपर कारोबार कर रहा है. उम्मीद है कि जल्द ही ये 26500 के पार होगा. अगले दो दिन में बाजार में गिरावट आती है तो ये निवेश का अच्छा मौका होगा. दिवाली तक निफ्टी 12 हजार के पार जा सकता है. ऐसे में निवेशकों को गिरावट में निवेश करना चाहिए.

ग्रोथ और स्टिमुलस पैकेज को ध्यान में रखते हुए पीएसयू स्टॉक पर फिर से ध्यान देना चाहिए. क्योंकि इनकी लागत में कमी आएगी. कुछ पीएसयू स्टॉक काफी बुलिश हैं. अर्थव्यवस्था में धीरे धीरे मांग वापस प्री कोविड के स्तर पद पहुंच रही है इसका भी फायदा मिलेगा.

भसीन के मुताबिक हैवल्स के लिए 630 के टार्गेट दिए गए थे जो फिलहाल 800 के ऊपर कारोबार कर रहा है. सन फार्मा खरीदने की सलाह दी गई थी इसके रिजल्ट बहुत अच्छे आए हैं फिलहाल ये 500 के करीब कारोबार कर रहा है. इसका टार्गेट अब 620 हो सकता है. डाबर भी खरीदने की सलाह दी गई थी ये भी आउट परफॉर्म कर रहा है. इसके रिजल्ट बहुत अच्छे आए हैं. मंगलवार को आरबीएल में निवेश की सलाह दी गई थी निवेशकों को इसमें बने रहना चाहिए. इंडिया बुल्स 145 के करीब पहुंच चुका है. इसमें प्राफिट बुक किया जा सकता है. निवेशकों को एलएनटी फाइनेंश में भी बने रहना चाहिए.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

भसीन ने दो पब्लिक सेक्टर यूनिट के शेयर बताए हैं जिनमें आने वाले दिनों में 4 फीसदी तक की गिरावट और 40 फीसदी तक की तेजी देखी जा सकती है. उन्होंने निवेशकों को बीपीसीएल में निवेश की सलाह दी है. भसीन के मुताबिक इसके नम्बर बहुत अच्छे हैं एक्सपैंशन प्लान अच्छा है, इसके डिसइनवेस्टमेंट प्रॉसेस में भी काफी तेजी आ गई है. जल्द ही बीपीसीएल 420 रुपये के रेट पर पहुंच सकता है लेकिन ट्रेडर के लिए टार्गेट 375 रुपये है. वहीं इस शेयर के लिए स्टॉपलॉस 341.50 रहेगा. ये शेयर फिलहाल 348 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है. भसीन के मुताबिक निवेश के लिए दूसरा सबसे अच्छा शेयर बैंक ऑफ बड़ौदा है. इसमें 30 फीसदी तक रिटर्न की उम्मीद की जा सकती है. इसके नम्बर बहुत अच्छे आए हैं. इस शेयर को 45 रुपये के करीब खरीदा जा सकता है. इसमें टॉर्गेट 52 रुपये का रहेगा वहीं स्टॉपलॉस 42.05 का रहेगा.