Best Midcap Stocks: मिडकैप सेग्मेंट में अच्छे शेयरों की तलाश है तो आज की लिस्ट तैयार है. ये दमदार मिडकैप मजबूत फंडामेंटल के चलते निवेशकों को जोरदार रिटर्न दे सकते हैं. घरेलू निवेशकों की नजर हमेशा मिडकैप शेयरों पर रहती है. इस सेग्मेंट में एक से बढ़कर एक निवेश के विकल्प होते हैं. पिछले 1 साल में देखें तो बीएसई मिडकैप इंडेक्स का रिटर्न 65 फीसदी से ज्यादा रहा है. इसके बाद भी इस कटेगिरी में कई ऐसे स्टॉक हैं जो बाजार में दौड़ लगाने का तैयार हैं. इनके फंडामेंटल मजबूत हैं और वैल्युएशन भी आकर्षक हैं. ये शॉर्ट टर्म से लॉन्ग टर्म में शानदार रिटर्न दे सकते हैं. आज इन शेयरों की लिस्ट में Sanghi Ind, Welspun India, KSB Limited, TPL Plastech, KEC Intl और Inox Leisure शामिल हैं. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ बात चीत में एनालिस्ट सिद्दार्थ सेडानी और सच्चितानंद उत्तेकर ने अपनी पसंद के रूप में इन्हें चुना है.

सिद्दार्थ सेडानी की पसंद

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लॉन्ग टर्म: Sanghi Ind

सिद्दार्थ सेडानी ने लॉन्ग टर्म: Sanghi Ind में निवेश की सलाह दी है और इसमें 82 रुपये का टारगेट रखा है. कंपनी के नतीजे बेहद मजबूत आए हैं. आय और मुनाफे में शानदार ग्रोथ रही है. अब कंपनी एक्सपेंशन प्लान पर काम कर रही है. रॉ मटेरियल कास्ट घटी है. कंपनी ने कर्ज कम किए हैं. 2 साल में वॉल्यूम ग्रोथ 20 फीसदी रह सकती है.

पोजिशनल: Welspun India

पोजिशनल पिक के रूप में सिद्दार्थ सेडानी ने Welspun India को चुना है और शेयर में 161 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. यह टेक्सटाइल सेक्टर की ग्लोबल लीडर कंपनी है. रिटेल चेन मजबूत है और हर साल 70 से 100 करोड़ के एक्सपेंशन का प्लान है.

शॉर्ट टर्म: KSB Limited

शॉर्ट टर्म के लिए सिद्दार्थ सेडानी ने KSB Limited में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए टारगेट 1411 रुपये दिया है. यह जर्मनी की मल्टीनेशनल कंपनी है. न्यूक्लियर पावर में बेहतरीन मौके हैं. कंपनी की आगे डबल डिजिट रेवेन्यू ग्रोथ संभव है, आर्डरबुक बेहतर है.

सच्चितानंद उत्तेकर की पसंद

लॉन्ग टर्म: TPL Plastech

सच्चितानंद उत्तेकर ने लॉन्ग टर्म में TPL Plastech में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए 330 रुपये का टारगेट दिया है. वहीं 155 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है. प्राइस एक्शन के चलते पिछले कुछ हफ्तों में वॉल्यूम एक्शन देखने को मिला है. वीकली चार्ट पर 3 साल के बाद ब्रेकआउट देखने को मिला है. आगे लंबे समय तक मोमेंटम रहेगा.

पोजिशनल: KEC Intl

पोजिशनल पिक के रूप में सच्चितानंद उत्तेकर ने KEC Intl में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए 520 रुपये का टारगेट रखा है, जबकि 420 रुपये पर स्टॉप लॉस रखने की सलाह है. शेयर में लंबे समय से बना रेजिस्टेंस अब टूटा है.

शॉर्ट टर्म: Inox Leisure

शॉर्ट टर्म के लिए सच्चितानंद उत्तेकर ने Inox Leisure में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए 375 रुपये का लक्ष्य दिया है. जबकि 300 रुपये पर वीकली क्लोजिंग बेसिस पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह है.