PSU Stocks to Buy: भारत में कई सरकारी कंपनियां हैं जो अपने अपने सेक्टर में डॉमिनेंस पोजिशन पर काम कर रही हैं. स्टील सेक्टर हो, इंश्योरेंस हो या ट्रांसपोर्ट हर सेक्टर में कुछ दमदार सरकारी कंपनियां काम कर रही हैं. ऐसी कंपनियों पर सरकार का फोकस है और इनमें आगे मजबूत ग्रोथ की उम्मीद है. ऐसे में इनके शेयर भी आगे आउटपरफॉर्म कर सकते हैं. अगर मौजूदा समय में आप निवेश के ​किसी बेहतर थीम की तलाश में हैं तो 'सरकारी स्टार्स' थीम पर नजर रखें. इन थीम से जुड़े कुछ शेयर आगे जोरदार प्रदर्शन कर सकते हैं. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ बातचीत में एनालिस्ट सिद्दार्थ सेडानी ने New Age Business थीम से जुड़े ऐसे 4 शेयरों की जानकारी दी है. इनमें MAZDOCK, RVNL, SBI Life और SAIL शामिल हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिद्दार्थ सेडानी का कहना है कि सरकारी कंपनियों के कई स्टॉक है जो जिनकी वैल्यू दमदार है. आगे उनमें ग्रोथ की पूरी संभावनाएं हैं. निवेश के लिहाज से शेयर सस्ते हैं और उनके फंडामेंटल मजबूत हैं. ये कंपनियां जिन सेक्टर में काम करती है, उनमें वे डॉमिनेंट पोजिशन पर हैं. उनका कहना है कि भारतीय फाइनेंशियल सिस्टम में पीएसयू की अहम भूमिका है. इनमें री रेटिंग की कई वजह हैं, इसलिए आगे अच्छे रिटर्न की गुंजाइश है. 

MAZDOCK

लक्ष्य: 340 रुपये

1 साल का रिटर्न: 30%

एलोकेशन: 20%

MAZDOCK सबमरिन के लिए कंस्ट्रक्शन और रिपेयर का काम करती है. शिप बिल्डिंग में हैवी इंजीनियरिंग में लीडिंग कंपनी है. कंपनी के पास 5000 करोड़ से 7000 करोड़ का कैश है. वहीं

500 करोड़ से 600 करोड़ की इंटरेस्ट इनकम है. कंपनी कैपेसिटी एक्सपेंशन कर रही है.

RVNL

लक्ष्य: 48 रुपये

1 साल का रिटर्न: 45%

एलोकेशन: 20%

रेल विकास निगम लिमिटेड सरकारी इंफ्रा कंपनी है जो रेलवे के लिए काम करती है. कंपनी ने 100 से ज्यादा प्रोजेक्ट पूरे किए हैं. रेलवे के लिए कंपनी ने कई इलेक्ट्रिफिकेशन प्रोजेक्ट भी पूरे किए हैं. 

SAIL

लक्ष्य: 181 रुपये

1 साल का रिटर्न: 47%

एलोकेशन: 30%

यह लीडिंग सरकारी स्टील कंपनी है. कंपनी का लक्ष्य 2030 तक सबसे बड़ी और सस्ती स्टील प्रोड्यूसर कंपनी बनने का है. 

SBI Life

लक्ष्य: 1325 रुपये

1 साल का रिटर्न: 11%

एलोकेशन: 20%

लाइफ इंश्योरेंस में डॉमिनेंट प्लेयर है. ग्रोथ बेहतर है और रेवेन्यू भी दमदार बना हुआ है इंश्योरेंस सेक्टर का आउटलुक भी मजबूत है.