स्वामी रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद प्रायवेट लिमिटेड ने रुचि सोया कंपनी का FPO (follow-on public offer) लाने के लिए आवेदन किया था. SEBI ने इसे मंजूरी दे दी है. चर्चा है कि रुचि सोया का ये FPO अगले हफ्ते तक आ सकता है.

4,300 करोड़ जुटाए जाएंगे

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रुचि सोया के करीबियों ने मीडियो से बातचीत में कहा कि SEBI ने शनिवार को ही इस FPO के लिए मंजूरी दे दी थी. ये FPO जल्द लॉन्च होगा. इस FPO के शेयर प्राइस की कीमत कितनी होगी इसका खुलासा भी FPO वाले दिन के करीब आते कर दिया जाएगा. बता दें कि रुचि सोया की इस FPO के जरिए करीब 4,300 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

2019 में खरीदा था रुचि सोया

बता दें कि रुचि सोया पर मालिकाना अधिकार स्वामी रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद प्रायवेट लिमिटेड का है.  2019 में पतंजलि आयुर्वेद ने 4350 करोड़ रुपये में रुचि सोया को इनसॉल्वेंसी प्रक्रिया के तहत अपने नाम किया था. खरीदी किए जाने के बाद ये कंपनी जनवरी 2020 को 16.10 रुपये में लिस्ट हुई थी. इसके शेयर जून 2021 में 1535 रुपए के हाई पर पहुंच चुके थे, अब आज कीमत 1128 रुपए दर्ज की गई है.

60% रकम से उतारा जाएगा कर्ज

जानकारी के मुताबित कंपनी इस FPO से मिले 60 % निधि का इस्तेमाल रुचि सोया के कर्ज चुकाने के लिए करेगी. जबकि 20% निधि वर्किंग कैपिटल पर और बचे हुए 20% का इस्तेमाल जनरल कारपोरेट के लिए किया जाएगा.

पुराने-नए शेयर धारकों का रखेंगे ख्याल

बता दें कि स्वामी रामदेव ने FPO को लेकर पहले भी बयान दिया था कि वे  FPO से आनेवाले शेयर होल्डर्स और मौजूदा शेयर होल्डर्स के हितों का पूरी तरह से ख्याल रखेंगे.