अगर आप भी रेलवे (Indian Railways) में सरकारी नौकरी (sarkari naukri) करने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने ईस्टर्न रेलवे में एक्ट अप्रेंटिस ( Act Apprentice) के लिए वैकेंसी निकाली हैं. इस वैकेंसी में रेलवे ने 2792 पदों पर आवेदन मांगा है. उम्मीदवार 9 जुलाई 2020 तक इस वैकेंसी पर अप्लाई कर सकते हैं. आइए आपको वैकेंसी की डिटेल बताते हैं- 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पद का नाम - एक्ट अप्रेंटिस (ACT Apprentice)

पदों की संख्या - 2792

रेलवे ने रीओपन किए फॉर्म 

बता दें इस वैकेंसी के लिए रेलवे ने एक बार फिर से आवेदन करने का मौका दिया है. एप्लीकेशन फॉर्म रीओपन किए गए हैं. इन पदों पर नौकरी के लिए कोई परीक्षा नहीं ली जाएगी. मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.

दोबारा शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया

इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 25 जून 2020 को दोबारा शुरू की गई है. आवेदन करने की अंतिम तारीख अब 9 जुलाई 2020 है. 

योग्यता

इस वैकेंसी पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या इसके समकक्ष 50 फीसदी अंकों से साथ उत्तीर्ण होना जरूरी है. इसके साथ कैंडिडेट्स के पास एनसीवीटी/एससीवीटी की ओर से जारी नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट भी होनी चाहिए. साथ ही वेल्डर, शीट मेटल वर्कर, लाइनमैन, वायरमैन, कारपेंटर, पेंटर (जनरल) पदों के लिए 8वीं पास के साथ नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट आवश्यक है. 

आयु-सीमा

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 15 साल और अधिकतम 24 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में एससी/एसटी को 5 वर्ष, ओबीटी-एनसीएल कैंडिडेट्स को 3 वर्ष और पीडब्ल्यूबीडी कैंडिडेट्स को 10 वर्ष की छूट दी जाएगी. 

सलेक्शन प्रोसेस 

कैंडिडेट्स का सलेक्शन मेरिट बेसिस पर होगा. इसमें कैंडिडेट्स के 10वीं या फिर 8वीं के अंकों के साथ आईटीआई के अंकों को भी देखा जाएगा. 

आवेदन की प्रक्रिया व शुल्क 

इस वैकेंसी में एफ्लीकेशन फीस 100 रुपए है. वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और महिला कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. कैंडिडेट्स आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, क्रेडिट-डेबिट कार्ड आदि के जरिए भी कर सकते हैं. 

चेक करें ऑफिशियल साइट

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को http://www.rrcer.com साइट पर विजिट करना होगा. यहां पर ऑनलाइन आवेदन से संबंधित दिशा-निर्देश मिल जाएंगे. इसके अनुसार ही ऑनलाइन फॉर्म भरना है.आवेदन व एग्जाम से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट और नोटिफिकेशन देखें.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

 यहां से करें अप्लाई

अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक http://apprentice.rrcrecruit.co.in/gen_instructions_er.aspx पर भी विजिट कर सकते हैं.