रोसारी बायोटेक (Rossari Biotech) का IPO गुरुवार को शेयर बाजार में List हो गया. इसका इश्‍यू प्राइस 425 रुपए था लेकिन शेयर बाजार में लिस्टिंग के बाद एक शेयर का प्राइस 670 रुपए पर पहुंच गया. इक्विटी शेयरों को NSE और BSE दोनों में लिस्‍ट किया गया है. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने इस स्‍टॉक में पहले ही निवेश की सलाह दी थी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी के मुताबिक जिन लोगों ने इस स्‍टॉक में निवेश किया है, वे 650 रुपए का Stop loss लेकर चलें. बता दें कि IPO के तहत कंपनी ने 50 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी किए. कंपनी ने एंकर निवेशकों से 149 करोड़ रुपये जुटाए हैं. रोसारी बायोटेक के मुताबिक IPO से आने वाली रकम पूंजी जरूरतों को पूरा करने, कर्ज भुगतान और कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.

एंकर निवेशक ऐसे संस्थागत निवेशक होते हैं, जिन्हें प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के खुलने से पहले ही उसमें हिस्सेदारी की पेशकश कर दी जाती है. रोसारी बॉयोटेक का IPO 13 से 15 जुलाई के बीच खुला था.

मार्च में SBI Cards का IPO आया था. SBI cards ने इश्यू का प्राइस बैंड 750-755 रुपए प्रति शेयर रखा था. SBI के कर्मचारियों को इस IPO पर 75 रुपये प्रति शेयर का डिस्काउंट मिला था. यानि SBI के कर्मचारी को एक शेयर 675 रुपये का मिला.

Zee Business Live TV

SBI कार्ड्स में भारतीय स्टेट बैंक की 76 प्रतिशत हिस्सेदारी है. शेष हिस्सेदारी कार्लाइल ग्रुप के पास है.