New IPO to Launch: जुलाई के महीने में आईपीओ आने का सिलसिला जारी है. अब आईपीओ पार्टी में ऑटोमोटिव कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी रोलेक्स रिंग्स (Rolex Rings) भी शामिल होने जा रही है. कंपनी का आईपीओ इसी हफ्ते 28 जुलाई को खुल रहा है, इसमें 30 जुलाई तक निवेश किया जा सकता है. Rolex Rings का आईपीओ के जरिए 731 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. इसमें फ्रेश इक्विटी शेयर भी जारी किए जाने के अलावा ऑफर फॉर सेल के जरिए भी प्रोमेटर्स अपने शेयर बेचेंगे. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड भी तय कर दिया है. अगर आप निवेश करने का मन बना रहे हैं तो पहले इसकी डिटेल देख लें. एंकर निवेशकों के लिए यह 27 जुलाई को खुलेगा.

IPO का प्राइस बैंड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Rolex Rings ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 880-900 रुपए तय किया है. आईपीओ के लिए 1 लॉट साइज 16 शेयरों का रखा गया है. कम से कम 1 लॉट साइज के लिए बोली लगानी होगी. अपर प्राइस बैंड के हिसाब से आईपीओ में कम से कम 14,400 रुपये निवेश करना होगा. वहीं अधिकतम 13 लॉट खरीद सकते हैं यानी अधिकतम 1,87,200 रुपये आईपीओ में लगा सकते हैं.

731 करोड़ का इश्यू

Rolex Rings का आईपीओ के जरिए 731 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है. इस आईपीओ में 56 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू होगा. वहीं, ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए Rivendell PE LLC अपने 75 लाख शेयर बेचेगी. अभी Rivendell PE LLC की Rolex Rings में 41 फीसदी हिस्सेदारी है.

कहां होगा फंड का इस्तेमाल

Rolex Rings इस आईपीओ से मिलने वाले फंड का इस्तेमाल अपनी लॉन्ग-टर्म वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों के लिए करेगी. Equirus Capital, IDBI Capital Markets & Securities और JM Financial आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर्स होंगे. कंपनी का स्टॉक BSE और NSE दोनों पर लिस्ट होगा. यह साल 2021 में आने वाला 29वां आईपीओ होगा.

क्या है कंपनी का करोबार

Rolex Rings गुजरात बेस्ड कंपनी है. कंपनी भारत और दुनिया के दूसरे देशों में बियरिंग और दूसरे ऑटोमोटिव कलपुर्जों की सप्लाई करती है. कंपनी टू-व्हीलर, पैसेंजर व्हीकल, कर्मशियल व्हीकल और ऑफ हाईवे व्हीकल, इलेक्ट्रिक व्हीकल, इंडस्ट्रियल मशीनरी, विंड टर्बाइन, रेवले जैसे सेक्टर में अपनी सर्विस देती है.