Radhakishan Damani's portfolio and holdings: राधाकृष्‍ण दमानी (RK Damani) शेयर बाजार के दिग्‍गज निवेशकों में से एक हैं. दमानी को 'बिग बुल' राकेश झुनझुनवाला का गुरु भी कहा जाता है. बाजार के माहिर खिलाड़ी दमानी के पोर्टफोलियो और होल्डिंग्‍स को देखकर आम निवेशक अपने पोर्टफोलियो की स्‍ट्रैटजी बनाते हैं. आरके दमानी ने अपने पोर्टफोलियो में लंबे समय से शामिल कंपनी VST Industries पर एक बार फिर दांव खेला है और उसमें नई खरीदारी की है. सितंबर 2021 तिमाही में दमानी ने इस कंपनी ने 2.1 फीसदी हिस्‍स्‍सेदारी बढ़ाई है.

VST Industries: दमानी की कुल कितनी होल्डिंग

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

VST Industries में दमानी की कुल होल्डिंग 32.3 फीसदी है. बीएसई पर उपलब्‍ध सितंबर 2021 तक के आंकड़ों के मुताबिक, इस कंपनी में दमानी की कंपनी ब्राइट स्‍टार इन्‍वेस्‍टमेंट प्राइवेट लिमिटेड (Bright Star Investments Private Limited) की 25.95 फीसदी (4,007,118 शेयर), एक और कंपनी डेराइव ट्रेडिंग एंड रेसॅट्र्स प्राइवेट लिमिटेड (Derive Trading and Resorts Private Limited) की 4.68 फीसदी (722527 शेयर) और पर्सनल कैपेसिटी में 1.63 फीसदी (251484 शेयर) हिस्‍सेदारी है.

सितंबर तिमाही में दमानी ने पर्सनल कैपेसिटी में 1.63 फीसदी और डेराइव ट्रेडिंग के जरिए 0.5 फीसदी यानी कुल 2.13 फीसदी हिस्‍सेदारी बढ़ाई है. इस तरह दमानी की वीएसटी इंडस्‍ट्रीज में कुल होल्डिंग 32.3 फीसदी हो गई है. जिसकी 13 अक्‍टूबर 2021 को कुल वैल्‍यू 1,805.9 करोड़ रुपये रही.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

VST Industries: स्‍टॉक की कैसी रही परफॉर्मेंस

VST Industries के स्‍टॉक्‍स की बात करें तो बीते एक साल में इनका रिटर्न 9.74 फीसदी ही रहा है. इस साल अभी तक इस शेयर में निवेशकों को नुकसान उठाना पड़ा है. जनवरी 2021 से अबतक इस शेयर में निवेशकों को 4.76 फीसदी का नुकसान हुआ है. हालांकि, पिछले 5 साल का ट्रैक रिकॉर्ड देखें तो इस कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को 52.02 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

VST Industries: क्‍या है कंपनी का बिजनेस 

VST इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड एक पब्लिक कंपनी है. इसका मुख्‍यालय हैदराबाद में है. यह कंपनी सिगरेट मैन्‍युफैक्‍चरिंग और डिस्ट्रिब्‍यूशन बिजनेस में है. पहले इसका नाम वजीर सुल्‍तान टोबैको कंपनी था. वजीर सुल्‍तान ने इस कंपनी की नींव 1916 में रखी थी. जून 2021 को समाप्‍त तिमाही में कंपनी की कुल इनकम 377.36 करोड़ रुपये थी. जबकि मार्च 2021 तिमाही में कंपनी की आमदनी 389.01 करोड़ रुपये दर्ज की गई थी.