Radhakishan Damani portfolio: दिग्‍गज निवेशक राधाकृष्‍ण दमानी (RK Damani) को शेयर बाजार का माहिर खिलाड़ी कहा जाता है. उनके पोर्टफोलियो को देखकर आम निवेशक भी अपनी पोर्टफोलियो की स्‍ट्रैटजी बनाते हैं. सितंबर 2021 तिमाही में अभी तक के आरके दमानी के पोर्टफोलियो को देखें, तो कई स्‍टॉक्‍स पर उनका भरोसा बरकार रखा है. वहीं, कुछ स्‍टॉक्‍स में उन्‍होंने अपनी हिस्‍सेदारी बढ़ाई है. आइए जानते हैं दमानी ने किन शेयरों में होल्डिंग बरकरार रखी है और किन शेयरों में बढ़ाई है.

मंगलम ऑर्गेनिक्‍स लिमिटेड (Mangalam Organics Ltd) 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंगलम आर्गेनिक्‍स लिमिटेड के सितंबर 2021 (Q2FY22) तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, राधाकृष्‍ण दमानी की कंपनी में कुल होल्डिंग 2.2 फीसदी से बढ़कर 4.3 फीसदी हो गई है. दमानी ने मंगलम ऑर्गेनिक्‍स पर्सनल कैपेसिटी में निवेश किया है. सितंबर 2021 तिमाही में आरके दमानी की मंगलम आर्गेनिक्‍स में टोटल होल्डिंग 4.34 फीसदी (3,72,774 शेयर) हो गई. जबकि, जून तिमाही में यह 2.2 फीसदी थी. मंगलम आर्गेनिक्‍स लिमिटेड ने बीते एक साल में निवेशकों को 75.26 फीसदी का रिटर्न दिया है. जबकि, इस साल अबतक मंगलम आर्गेनिक्‍स के शेयरों में 83.60 फीसदी की तेजी आ चुकी है. 20 अक्‍टूबर 2021 को कंपनी का प्रति शेयर भाव 760 रुपये पर रहा.

VST इंडस्‍ट्रीज (VST Industries)

VST Industries के सितंबर 2021 (Q2FY22) तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, आरके दमानी की कुल होल्डिंग 32.3 फीसदी है. इस कंपनी में दमानी की कंपनी ब्राइट स्‍टार इन्‍वेस्‍टमेंट प्राइवेट लिमिटेड (Bright Star Investments Private Limited) की 25.95 फीसदी (4,007,118 शेयर), एक और कंपनी डेराइव ट्रेडिंग एंड रेसॅट्र्स प्राइवेट लिमिटेड (Derive Trading and Resorts Private Limited) की 4.68 फीसदी (722527 शेयर) और पर्सनल कैपेसिटी में 1.63 फीसदी (251484 शेयर) हिस्‍सेदारी है. सितंबर तिमाही में दमानी ने पर्सनल कैपेसिटी में 1.63 फीसदी और डेराइव ट्रेडिंग के जरिए 0.5 फीसदी यानी कुल 2.13 फीसदी हिस्‍सेदारी बढ़ाई है. वीएसटी इंडस्‍ट्रीज के शेयरों ने बीते एक साल में निवेशकों को महज 5.90 फीसदी का रिटर्न दिया है. 20 अक्‍टूबर 2021 को कंपनी का प्रति शेयर भाव 3,611 रुपये पर रहा.

आंध्रा पेपर लिमिटेड (Andhra Paper Ltd) 

आंध्रा पेपर लिमिटेड के सितंबर 2021 (Q2FY22) तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, राधाकृष्‍ण दमानी ने कंपनी में कुल होल्डिंग 1.3 फीसदी पर बरकरार रखी है. दमानी ने आंध्रा पेपर लिमिटेड में ब्राइट स्‍टार इन्‍वेस्‍टमेंट प्राइवेट लिमिटेड (Bright Star Investments Private Limited) के जरिए निवेश किया है. आंध्रा पेपर ने बीते एक साल में निवेशकों को 28.21 फीसदी का रिटर्न दिया है. जबकि, इस साल अबतक इस शेयर में 8.87 फीसदी की तेजी आ चुकी है. 20 अक्‍टूबर 2021 को कंपनी का प्रति शेयर भाव 237 रुपये पर रहा.

ट्रेंट लिमिटेड (Trent Ltd) 

ट्रेंट लिमिटेड के सितंबर 2021 (Q2FY22) तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, राधाकृष्‍ण दमानी ने कंपनी में कुल होल्डिंग 1.5 फीसदी पर बरकरार रखी है. दमानी ने ट्रेंट लिमिटेड में अपनी कंपनी डेराइव ट्रेडिंग एंड रेसॅट्र्स प्राइवेट लिमिटेड (Derive Trading and Resorts Private Limited) के जरिए निवेश किया है. ट्रेंट लिमिटेड ने बीते एक साल में निवेशकों को 73.28 फीसदी का रिटर्न दिया है. जबकि, इस साल अबतक इस शेयर में 63.05 फीसदी की तेजी आ चुकी है. 20 अक्‍टूबर 2021 को कंपनी का प्रति शेयर भाव 1,100 रुपये पर रहा.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

3M इंडिया लिमिटेड (3M India Ltd) 

3M इंडिया लिमिटेड के सितंबर 2021 (Q2FY22) तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, राधाकृष्‍ण दमानी ने कंपनी में कुल होल्डिंग 1.5 फीसदी पर बरकरार रखी है. दमानी ने 3M इंडिया लिमिटेड में अपनी कंपनी ब्राइट स्‍टार इन्‍वेस्‍टमेंट प्राइवेट लिमिटेड (Bright Star Investments Private Limited) के जरिए निवेश किया है. 3M इंडिया लिमिटेड ने बीते एक साल में निवेशकों को 37.19 फीसदी का रिटर्न दिया है. जबकि, इस साल अबतक इस शेयर में 23.06 फीसदी की तेजी आ चुकी है. 20 अक्‍टूबर 2021 को कंपनी का प्रति शेयर भाव 26,000 रुपये पर रहा.

यूनाइटेड ब्रेवरीज लिमिटेड (United Breweries Ltd.) 

यूनाइटेड ब्रेवरीज लिमिटेड के सितंबर 2021 (Q2FY22) तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, राधाकृष्‍ण दमानी ने कंपनी में कुल होल्डिंग 1.2 फीसदी पर बरकरार रखी है. दमानी ने यूनाइटेड ब्रेवरीज लिमिटेड में अपनी कंपनी डेराइव ट्रेडिंग एंड रेसॅट्र्स प्राइवेट लिमिटेड (Derive Trading and Resorts Private Limited) के जरिए निवेश किया है. यूनाइटेड ब्रेवरीज लिमिटेड ने बीते एक साल में निवेशकों को 72.76 फीसदी का रिटर्न दिया है. जबकि, इस साल अबतक इस शेयर में 40.39 फीसदी की तेजी आ चुकी है. 20 अक्‍टूबर 2021 को कंपनी का प्रति शेयर भाव 1,661 रुपये पर रहा. 

BF यूटिलिटीज लिमिटेड (BF Utilities Ltd.) 

BF यूटिलिटीज लिमिटेड के सितंबर 2021 (Q2FY22) तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, राधाकृष्‍ण दमानी ने कंपनी में कुल होल्डिंग 1.3 फीसदी पर बरकरार रखी है. दमानी ने BF यूटिलिटीज लिमिटेड में पर्सनल कैपेसिटी में निवेश किया है. BF यूटिलिटीज लिमिटेड ने बीते एक साल में निवेशकों को 72.57 फीसदी का रिटर्न दिया है. जबकि, इस साल अबतक इस शेयर में 47.22 फीसदी की तेजी आ चुकी है. 20 अक्‍टूबर 2021 को कंपनी का प्रति शेयर भाव 429 रुपये पर रहा.

एस्‍ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्‍ट्स लिमिटेड (Astra Microwave Products Ltd.) 

एस्‍ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्‍ट्स लिमिटेड के सितंबर 2021 (Q2FY22) तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, राधाकृष्‍ण दमानी ने कंपनी में कुल होल्डिंग 1.0 फीसदी पर बरकरार रखी है. दमानी ने एस्‍ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्‍ट्स लिमिटेड में पर्सनल कैपेसिटी में निवेश किया है. एस्‍ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्‍ट्स लिमिटेड ने बीते एक साल में निवेशकों को 79.48 फीसदी का रिटर्न दिया है. जबकि, इस साल अबतक इस शेयर में 55.55 फीसदी की तेजी आ चुकी है. 20 अक्‍टूबर 2021 को कंपनी का प्रति शेयर भाव 194.20 रुपये पर रहा.  

(नोट: आरके दमानी के शेयरहोल्डिंग की जानकारी ट्रेंडलाइन से ली गई है.)