RK damani portfolio stock Avenue Supermarts: शेयर बाजार के दिग्‍गज निवेशक राधाकृष्‍ण दमानी (RK Damani) की कंपनी ऐवेन्‍यु सुपरमार्ट लिमिटेड (Avenue Supermarts Ltd) के दिसंबर तिमाही में दमदार नतीजों के बाद शेयर पर एक्‍सपर्ट ने खरीदारी की सलाह दी है. डीमार्ट (DMart) रिटेल स्‍टोर चलाने वाली कंपनी ऐवेन्‍यु सुपरमार्ट का अक्‍टूबर-दिसंबर 2021 तिमाही में नेट प्रॉफिट करीब 24 फीसदी बढ़ा है. कंपनी को 553 करोड़ का मुनाफा हुआ है. मार्केट के 'बिग बुल' राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhumjhunwala) के गुरु कहे जाने वाले आरके दमानी की ऐवेन्‍यु सुपरमार्ट में हिस्‍सेदारी 65.2 फीसदी है. 

Avenue Supermarts: आगे 53% मिल सकता है रिटर्न 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐवेन्‍यु सुपरमार्ट के दिसंबर तिमाही के नतीजों में नेट प्रॉफिट के अलावा कंपनी की ऑपरेटिंग इनकम में भी 22.22 फीसदी का इजाफा देखा गया है. नतीजों के बाद IDBI कैपिटल ने 7,155 रुपये के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह दी है. बोकरेज का कहना है कि कंपनी का नेट मार्जिन प्री-कोविड लेवल पर है. यह पॉजिटिव सरप्राइस है. 

जी बिजनेस की रिसर्च टीम के वरुण ने ऐवेन्‍यु सुपरमार्ट पर 6,000 रुपये के टारगेट के साथ अगले 4-6 महीने के लिहाज से खरीदारी की सलाह दी है. 10 जनवरी 2022 को ट्रेडिंग सेशन में शेयर का प्राइस 4,654 रुपये रहा. इस तरह, करंट प्राइस से अगले 4-6 महीने में निवेशकों को करीब 28 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने ऐवेन्‍यु सुपरमार्ट पर अपनी 'न्‍यूट्ल' रेटिंग बरकरार रखी है. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि कंपनी का मुनाफे को कॉस्‍ट मैनेजमेंट से ज्‍यादा सपोर्ट मिला है. शेयर अभी 2x PEG (प्राइस/अर्निंग्‍स टू ग्रोथ रेश्‍यो) पर है. हालांकि, नए जमाने के ग्रॉसरी मॉडल और रिच वैल्‍युएशन एक अहम सेंटीमेंट है. ब्रोकरेज ने 'न्‍यूट्रल' रेटिंग के साथ 4500 रुपये का टारगेट दिया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Avenue Supermarts: 5 साल में 6 गुना की वेल्‍थ

आरके दमानी (RK Damani) की कंपनी ऐवेन्‍यु सुपरमार्ट निवेशकों के लिए बीते 5 साल में मल्‍टीबैगर साबित हुई है. निवेशकों को इस अवधि में 650 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न मिला है. इस दौरान शेयर का भाव 617 रुपये (24 मार्च 2017) से बढ़कर 4,654 रुपये (10 जनवरी 2022 ट्रेडिंग सेशन के दौरान) हो गया. बीते एक साल में इस शेयर में निवेशकों को करीब 56 फीसदी का रिटर्न मिल चुका है. दमानी की कंपनी में 65.2 फीसदी (422,159,156 शेयर) हिस्‍सेदारी है, जिसकी मार्केट वैल्‍यू 196,895 करोड़ रुपये है.