Avenue Supermart Stocks: सुपरमार्केट चेन कंट्रोल करने वाली फर्म Avenue Supermart (D-Mart) के शेयरों में आज दबाव देखने को मिल रहा है. कंपनी का शेयर आज 187 रुपये टूटकर 5137 रुपये के भाव तक कमजोर हुआ, जबकि गुरूवार को यह 5324 रुपये पर बंद हुआ था. पिछले हफ्ते राधा किशन दमानी की इस कंपनी ने अपने तिमाही नतीजे जारी किए थे. कंपनी का मुनाफा जून तिमाही में डबल से ज्यादा बढ़ा है. इस दौरान मुनाफे में 110 फीसदी ग्रोथ रही और यह 418 करोड़ रुपये रहा. इसके बाद भी शेयर पर दबाव दिख रहा है, वहीं ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस ने न्यूट्रल या अंडरपरफॉर्म की रेटिंग दी है. इसके पीछे शेयर का हाई वैल्युएशन भी एक वजह है. 

क्या कहना है ब्रोकरेज हाउस का

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरज हाउस क्रेडिट सूईस ने Avenue Supermart में अंडरपरफॉर्म की रेटिंग दी है. वहीं शेयर के लिए 3500 रुपये का टारगेट रखा है. ब्रोकारेज हाउस का मानना है कि शेयर में पहले ही अच्छी खासी तेजी आ चुकी है. शेयर का वैल्युएशन आकर्षक नहीं दिख रहा है. ऐसे में मुनाफा वसूली दिख सकती है. आज की ट्रेडिंग छोड़ दें तो इस साल शेयर 90 फीसदी तक मजबूत हुआ है. वहीं 1 साल में 150 फीसदी तक तेजी रही है. हालांकि ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि तिमाही नतीजे बेहतर रहे हैं. कोविड 19 से उबरकर कंपनी के कारोबार में रिकवरी आई है. 

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने शेयर में न्यूट्रल रेटिंग दी है. ब्रोकरेज हाउस ने शेयर के लिए 4900 रुपये का लक्ष्य दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि FY22/FY23 के लिए कंपनी का EBITDA/PAT में 15% ग्रोथ का अनुमान है. FY20–24E के दौरान रेवेन्यू/PAT 27%/31% CAGR ग्रोथ संभव है. ब्रोकरेज का कहना है कि COVID-19 के चलते कंपनी के कारोबार पर लिमिटेड असर हुआ है. हालांकि शेयर का वैल्युएशन ज्यादा है. 

ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनले का कहना है कि शेयर का वैल्युएशन ज्यादा है, इसलिए नए सिरे से एंट्री के लिए इसमें गिरावट का इंतजार करना चाहिए. मॉर्गन स्टैनले ने शेयर में अंडरवेट रेटिंग दी है और लक्ष्य 4338 रुपये रखा है. 

नतीजे एक नजर में 

Avenue Supermarts का मुनाफा सालाना आधार पर सितंबर तिमाही में दोगुने से ज्यादा बढ़कर 418 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 199 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी का कंसो रेवेन्यू सालाना आधार पर 46.79 फीसदी बढ़कर 7789 करोड़ रुपये रहा है. यह एक साल पहले की समान तिमाही में 5306 करोड़ रुपये रहा था. Ebitda मार्जिन 240 बेसिस प्वॉइंट बढ़कर सालाना आधार पर 8.6 फीसदी रहा है. एक साल पहले की समान अवधि में यह 6.2 फीसदी था. PAT मार्जिन सालाना आधार पर 160 बेसिस प्वॉइंट बढ़कर 3.7 फीसदी से 5.3 फीसदी हो गया है.