Best Midcap Stocks: मिडकैप सेग्मेंट घरेलू निवेशकों की हमेशा से पसंद रहे हैं. इस सेग्मेंट में निवेश के लिए एक से बढ़कर एक विकल्प हैं. बीते 1 साल की बात करें तो बाजार की रैली में मिडकैप शेयरों में निवेशकों का जमकर पैसा बना है. 1 साल में इंडेक्स का रिटर्न 70 फीसदी के करीब रहा है. इसके बाद भी अभी कई मिडकैप हैं, जिनमें रैली बाकी है. अगर आप भी ऐसे क्वालिटी मिडकैप शेयरों की तलाश कर रहे हैं तो आज की लिस्ट तैयार है. ये मिडकैप स्टॉक मजबूत फंडामेंटल के चलते निवेशकों को शॉर्ट टर्म से लॉन्ग टर्म में जोरदार रिटर्न दे सकते हैं. आज इन शेयरों की लिस्ट में GHCL, Century Ply, IB Real Est, Raymond और Indian Glycol शामिल हैं. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ बात चीत में एनालिस्ट सेठी फिनमार्ट के एमडी विकास सेटी और एनालिस्ट राजेश पालविया ने अपनी पसंद के रूप में इन्हें चुना है.

राजेश पालविया की पसंद

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लॉन्ग टर्म: Raymond

राजेश पालविया ने लॉन्ग टर्म के लिए Raymond में निवेश की सलाह दी है. उन्होंने शेयर के लिए 540 रुपये से 550 रुपये का लक्ष्य दिया है, जबकि 425 रुपये पर स्टॉप लॉस रखने की सलाह दी है. यह टेक्सटाइल सेंक्टर की बड़ी कंपनी है. शॉर्ट टु मिड टर्म में इसमें अपट्रेंड में बना हुआ है. स्टॉक में अच्छा मूवमेंट देखने को मिल सकता है. गिरावट पर इसमें खरीदारी करें.

पोजिशनल: GHCL

पोजिशनल पिक के रूप में राजेश पालविया ने GHCL में निवेश की सलाह दी है. उन्होंने शेयर के लिए 500 रुपये से 510 रुपये के लक्ष्य के साथ निवेश की सलाह दी है. शेयर में 405 रुपये पर स्टॉप लॉस रखने की सलाह है. यह केमिकल सेक्टर की अच्छी कंपनी है. बुलिश टेरिटरी में ट्रेड कर रहा है. टेक्निकल सेटअप बेहतर हैं. गिरावट पर खरीदना चाहिए.

शॉर्ट टर्म: Century Ply

शॉर्ट टर्म के लिए राजेश पालविया ने Century Ply में निवेश की सलाह दी है. शेयर में उन्होंने 510 रुपये के लक्ष्य के साथ निवेश की सलाह दी है. जबकि 440 रुपये पर स्टॉप लॉस रखा है.  

विकास सेठी की पसंद

लॉन्ग टर्म: IB Real Est

विकास सेठी ने लॉन्ग टर्म के लिए IB Real Est में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए उन्होंने 250 रुपये का लक्ष्य दिया है. कंपनी के फंडामेंटल अच्छे हैं और इसमें और सुधार होने जा रहा है. एंबेसी ग्रुप के साथ मर्जर होना है. रीयल एस्टेट में मोमेंटम बना हुआ है. इस सेक्टर में टर्न अराउंड हुआ है, डिमांड बढ़ रही है. होमलोन की दरें निचले स्तरों पर है.

पोजिशनल: Raymond

विकास सेठी ने पोजिशनल पिक के रूप में Raymond में निवेश की सलाह दी है. शेयर में 490 रुपये के लक्ष्य के साथ निवेश की सलाह दी है. जबकि 430 रुपये पर स्टॉप लॉस रखने की सलाह है. सारे प्लांट अब पूरी कैपेसिटी से रन कर रही है. अनलॉक का भी फायदा इस कंपनी को मिल रहा है.

शॉर्ट टर्म: Indian Glycol

शॉर्ट टर्म के लिए विकास सेटी ने Indian Glyco में निवेश की सलाह दी है. उन्होंने शेयर के लिए l720 रुपये का लक्ष्य दिया है, जबकि 680 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है. उनका कहना है कि कंपनी के फंडामेंटल अच्छे हैं. यह एथेनॉल बनाने वाली लीडिंग कंपनी है. क्रूड की कीमतें बढ़ रही हैं, जिसका फायदा इसे मिलेगा. शेयर का वैल्युएशन भी बेहतर है.