Rakesh Jhunjhunwala stocks Portfolio: दिग्‍गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में एक स्‍टॉक ऐसा है, जिसमें चौथी तिमाही के नतीजों के बाद तेजी आई है. इस शेयर में बुधवार ट्रेडिंग सेशन के दौरान 4 फीसदी से ज्‍यादा का उछाल आया. फार्मा कंपनी ल्‍यूपिन के शेयर 2 जून के ट्रेडिंग सेशन में 4.4 फीसदी तक उछल गए और एक शेयर का भाव 1263 रुपये हो गया. स्‍टॉक एक्‍सचेंज बीएसई पर उपलब्‍ध ताजा कॉरपोरेट शेयरहोल्डिंग्‍स के आंकड़ों के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला ने 37 शेयरों में पैसा लगा रखा है, जिनकी नेटवर्थ 18,260 करोड़ रुपये से ज्‍यादा है. मार्केट के बिग बुल कहे जाने वाले झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में ल्‍यूपिन के करीब 5 फीसदी शेयर हैं.

52 हफ्ते के टॉप पर पहुंचा शेयर 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ल्‍यूपिन फार्मा के शेयर बुधवार को 4 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी लेकर 52 हफ्ते के टॉप पर दर्ज किए गए. मार्च 2021 तिमाही के नतीजे एक्‍सपर्ट रिपोर्ट के मुताबिक ही रहे हैं. कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्‍यू 1.6 फीसदी गिरकर 37.8 अरब डॉलर रहा. जबकि,  EBITDA मार्जिन सालाना आधार 5 फीसदी और तिमाही आधार पर 0.70 फीसदी बढ़कर 18.7 फीसदी हो गया. तिमाही आधार पर अमेरिका रेवेन्‍यू 3.7 फीसदी सुधरकर 195 मिलियन डॉलर हो गया. आईसीआईसीआई सिक्‍युरिटीज का कहना है कि खर्चों पर कंट्रोल के लिए उठाए गए कदमों के चलते मार्जिन बेहतर हुआ है. भारत और अमेरिकी बाजार में कंपनी की सेल्‍स बेहतर होने की उम्‍मीद है. वहीं, कंपनी खर्चों में कटौती को लेकर पहल करेगी जिससे आगे मार्जिन बेहतर होगा. 

ल्‍यूपिन में खरीदारी का मौका?

कोटक इंस्‍टीट्यूशनल इक्विटीज का कहना है ल्‍यूपिन में निवेशकों के लिए खरीदारी का मौका है. ब्रोकरेज को भरोसा है कि कंपनी के डिमांड वाले प्रोडक्‍ट albuterol की सप्‍लाई सुधरने के अलावा अन्‍य दूसरे प्रोडक्‍ट से भी ग्रोथ आएगी. कोटक ने ल्‍यूपिन पर BUY की सलाह दी है. साथ ही फेयर वैल्‍यू 1180 रुपये कर दी है. कोटक का मानना है कि अगले दो साल में ल्‍यूपिन के मार्जिन में मजबूत रिकवरी आएगी. 

 

आईसीआईसीआई सिक्‍युरिटी का माना है कि भारत में ग्रोथ बेहतर होने ओर अमेरिका में बिक्री बढ़ने से कंपनी का मार्जिन बेहतर होगा. कॉस्‍ट कंट्रोल पर कंपनी की पहल का फायदा होगा. आईसीआईसीआई सिक्‍युरिटीज ने शयेर को डाउनग्रेड कर एड से रिड्यूस कर दिया है. टारगेट प्राइस 1135 रुपेय रखा है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.