Rakesh Jhunjhunwala Vs Dalal Street : Indian Share Market के टॉप इन्‍वेस्‍टरों में से एक Rakesh Jhunjhunwala ने Bitcoin को लेकर बड़ी डिमांड कर डाली है. उन्‍होंने देश से सभी private cryptocurrencies (आभासी मुद्रा) को बैन करने की मांग की है. उन्‍होंने सरकार से अपील की कि Bitcoin को बैन कर देना चाहिए. क्‍योंकि इसका Speculation काफी ज्‍यादा रहता है. मैं कभी Bitcoin नहीं खरीदूंगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Rakesh Jhunjhunwala Vs Dalal Street : एक इंटरव्‍यू में राकेश झुनझुनवाला की इस डिमांड के बीच Bitcoin की कीमत बीते 24 घंटे में 17% गिर गई है. यह $58,332 के ऑल टाइम हाई से नीचे आ गया है. क्‍योंकि Tesla के मालिक एलन मस्‍क ने कुछ निगेटिव कमेंट कर दिया था. अमेरिकी मंत्री जेनेट येलेन ने इस के बहिष्‍कार की बात कही है. मस्‍क ने कहा कि इसकी कीमत कुछ ज्‍यादा ही ऊपर है. इसके बाद झुनझुनवाला का बयान भी आ गया. Elon Musk की कंपनी Tesla ने Bitcoin में 1.5 बिलियन डॉलर इन्वेस्ट किया है. 

Dalal Street फेवर में

Rakesh Jhunjhunwala Vs Dalal Street : हालांकि Dalal Street के दूसरे बड़े इन्‍वेस्‍टर झुनझुनवाला और मस्‍क की राय के खिलाफ हैं. उनका कहना है कि Bitcoin आगे चलकर सोने की जगह ले सकता है. जाने-माने निवेशक बसंत महेश्‍वरी ने कहा कि कुछ दशक बाद ऐसा हो सकता है कि Bitcoin को लोग ज्‍यादा पसंद करने लगें और उसमें निवेश करें. वह सोने की जगह ले सकता है. Capitol Mind के दीपक शिनॉय ने कहा कि कुछ रेगुलेशन के साथ इसको चलाया जा सकता है. इसे बैन नहीं करना चाहिए. बता दें कि Twitter पर #IndiaWantsCrypto काफी ट्रेंड कर रहा है. 

RBI की तैयारी

Rakesh Jhunjhunwala Vs Dalal Street : बता दें कि रिजर्व बैंक (RBI) ऐसी करंसी लाने की तैयारी में लगा है, जिससे शॉपिंग हो सके. उसकी एक अंतर-विभागीय (Inter Departmental) समिति इस पर फैसला लेगी. RBI का मानना है कि Payment Industry के तेजी से बदलते हालात, निजी डिजिटल टोकनों (Digital Token) का चलन और कागज के नोट या सिक्कों को तैयार करने में बढ़ते खर्च की वजह से काफी समय से आभासी मुद्रा (Digital Currency) की जरूरत महसूस हो रही है.

सरकार लाएगी बिल

Rakesh Jhunjhunwala Vs Dalal Street : क्रिप्टो करेंसी पर केंद्र सरकार (Central Government) भी जल्द ही बिल ला सकती है. राज्यसभा में वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने बताया था कि सरकार का मानना है कि देश में crypto currency के लिए पर्याप्त कानून नहीं है. ऐसे में सरकार crypto currencies पर कुछ और कानून बनाने पर विचार कर रही है. 

क्या होती है क्रिप्टो करंसी?

Rakesh Jhunjhunwala Vs Dalal Street : Crypto currency एक डिजिटल करंसी है, जो ब्लॉकचेन तकनीक पर आधारित है. इस करंसी में कोडिंग तकनीक का इस्तेमाल होता है. इस तकनीक के जरिए करंसी के ट्रांजेक्शन का पूरा लेखा-जोखा होता है, जिससे इसे हैक करना बहुत मुश्किल है. यही वजह है कि crypto currency में धोखाधड़ी की संभावना बहुत कम होती है. crypto currency का इस्तेमाल केंद्रीय बैंक पर निर्भर नहीं होता है, जो कि इसकी सबसे बड़ी खामी है.

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें