Tata Motors Stocks/Rakesh Jhunjhunwala: ऑटो सेक्टर के दमदार स्टॉक Tata Motors में आज तेजी देखने को मिल रही है. यह ऑटो स्टॉक आज करीब 2 फीसदी मजबूत होकर 499 रुपये के भाव पर पहुंच गया है. बुधवार को यह 487 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. आज तेजी की वजह है कि ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने शेयर के लिए अपना टारगेट बढ़ा दिया है. ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि नई SUV Punch लॉन्च होने का फायदा कंपनी को आगे मिलेगा. Tata Motors बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के भी पसंदीदा शेयरों में शामिल है और यह बीते 1 साल का मल्टीबैगर शेयर साबित हुआ है.

ब्रोकरेज हाउस ने बढ़ाया टारगेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने Tata Motors के शेयर का टारगेट 565 रुपये से बढ़ाकर 625 रुपये कर दिया है. जबकि शेयर बुधवार को 487 रुपये पर बंद हुआ था. इस लिहाज से इसमें 30 फीसदी रिटर्न देने की गुंजाइश है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि SUV Punch में मजबूत वॉल्यूम पोटेंशियल है. इसकी सेफ्टी रेटिंग हाई है, जिससे इसे आगे मजबूत डिमांड मिलने की उम्मीद है. वहीं Tata Motors को इलेक्ट्रिक व्हीकल सेग्मेंट में फोकस बढ़ाने का भी फायदा मिलेगा. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि Jaguar Land Rover में भी ग्रोथ का फायदा कंपनी को मिलेगा. 

निवेशकों के लिए मल्टीबैगर

Tata Motors का शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है. शेयर में 1 साल का रिटर्न 280 फीसदी रहा है. हाल ही में शेयर ने अपना 1 साल का हाई 530 रुपये का स्तर टच किया था. हालांकि उसके बाद से करीब 8 फीसदी करेक्शन शेयर में आया है. शेयर में हालिया तेजी के पीछे वजह Tata Motors के इलेक्ट्रिक व्हीकल कारोबार में TPG Rise Climate द्वारा करीब 7500 करोड़ रुपये का निवेश रहा है. यह डील 910 करोड़ डॉलर के वैल्युएशन पर हुआ है. माना जा रहा है कि इससे कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लान को बड़ा बूस्ट मिलेगा. कंपनी भारी भरकम निवेश के जरिए आगे मजबूत ग्रोथ हासिल कर सकेगी. 

राकेश झुनझुनवाला के पास कितने शेयर

बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पास Tata Motors में 1.1 फीसदी की हिस्सेदारी है. उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के 37,750,000 शेयर शामिल हैं. करंट प्राइस के लिहाज से इन शेयरों की कुल वैल्यू 1843.7 करोड़ रुपये है. जून तिमाही में उनके पास 1.1 फीसदी हिस्सेदारी रही है, जबकि सितंबर तिमाही के लिए कंपनी में अभी शेयर होल्डिंग पैटर्न साफ नहीं हुआ है.