Rakesh Jhunjhunwala Stocks: शेयर बाजार में कमाई के लिए किसी मजबूत और सस्ते वैल्युएशन पर मिल रहे स्टॉक की तलाश में हैं. अगर हां तो आपके पास कमाई का शानदार मौका है. इस साल जहां शेयर बाजार की सुपर रैली में कई क्वालिटी शेयर बहुत महंगे हो गए हैं, वहीं कुछ शेयर अभी भी सस्ते हैं. इनमें दिग्गज निवेशक  राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल कुल दमदार शेयर भी शामिल हैं. इस साल अब तक जहां सेंसेक्स और निफ्टी ने 22 और 24 फीसदी का रिटर्न दिया है, बिग बुल के पोर्टफोलियो वाले इन शेयरों में या तो गिरावट रही है या ये बिल्कुल फ्लैट ट्रेड कर रहे हैं. इनमें से कुछ शेयर ऐसे हैं, जिनमें ब्रोकरेज हाउस ने आगे शानदार रिटर्न की उम्मीद जताई है. आप भी पैसे लगाकर इस तेजी का फायदा उठा सकते हैं.

Jubilant Pharmova

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Jubilant Pharmova में इस साल 33 फीसदी के करीब गिरावट देखने को मिली है. शेयर इस साल करीब 290 रुपये कमजोर होकर 600 रुपये के आस पास ट्रेड कर रहा है. ब्रोकरेज हाउस ICICI Direct का इसमें लॉग्ग टर्म टारगेट 850 रुपये है, जबकि ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ने 960 रुपये का लक्ष्य दिया है. कंपनी में राकेश झुनझुनवाला की 6.3 फीसदी हिस्सेदारी है.

Multi Commodity Exchange of India

Multi Commodity Exchange of India में इस साल करीब 9 फीसदी गिरावट देखने को मिली है. शेयर इस साल 160 रुपये के आस पास कमजोर होकर अभी 1590 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा है. ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्योरिटीज ने इसमें 1890 रुपये का टारगेट दिया है. कंपनी में राकेश झुनझुनवाला की 4.9 फीसदी हिस्सेदारी है.

Rallis India

Rallis India  में इस साल फ्लैट रिटर्न मिला है. यानी न तो तेजी रही और न ही गिरावट. यानी बाजार की इस तेजी में शेयर डिस्काउंट पर 284 रुपये के भाव पर मिल रहा है. ICICI Direct ने शेयर में 365 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. कंपनी में राकेश झुनझुनवाला की 9.9 फीसदी हिस्सेदारी है.

Lupin

Lupin Limited में इस साल 8 फीसदी गिरावट रही है. शेर इस साल करीब 80 रुपये कमजोर होकर 920 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल ने इसमें 1300 रुपये और शेयरखान ने 1400 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. कंपनी में राकेश झुनझुनवाला की 1.6 फीसदी हिस्सेदारी है.

Wockhardt

Wockhardt में इस साल 22 फीसदी गिरावट देखने को मिली है. शेयर इस साल 118 रुपये कमजोर होकर 425 रुपये के आस पास ट्रेड कर रहा है. कंपनी में राकेश झुनझुनवाला की 2.3 फीसदी हिस्सेदारी है. वहीं इस साल Indiabulls Housing Finance में 6 फीसदी गिरावट केखने को मिली है.