Rakesh Jhunjhunwala Portfolio Stock: सेमीकंडक्टर की कमी की वजह से Tata Motors की सेल्स पर असर आया है. खासतौर से डिमांड के बाद भी जगुआर और लैंडरोवर (JLR) की बिक्री प्रभावित हुई है. चिप की कमी की वजह से Tata Motors की रिटेल सेल्स भी सालाना और तिमाही आधार पर घटी है. कंपनी ने इस बात की जानकारी फाइलिंग में दी है. एक्सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि इस रिपोर्ट से कंपनी के स्टॉक पर दबाव देखने को मिल सकता है. दिसंबर तिमही के अपडेट के बाद ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में बिकवाली या न्यूट्रल की रेटिंग दी है. यह स्टॉक बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में शमिल है. 

क्या कहना है ब्रोकरेज हाउस का

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस CLSA ने Tata Motors में बिकवाली की सलह दी है. शेयर के लिए टारगेट 408 रुपये कर दिया है. बैक आफ अमेरिका ने भी शेयर पर न्यूटल रेटिंग दी है और टारगेट 525 रुपये रखा है. शेयर बुधवार को 507 रुपये पर बंद हुआ था. ब्रोकरेज हाउस CLSA का कहना है कि सेमी कंडक्टर की कमी की वजह से सेल्स प्रभावित हुआ है. आगे भी कुछ दबाव बना रह सकता है. ब्रोकरेज ने अपनी पिछली रिपोर्ट में भी कहा था कि JLR वॉल्यूम और प्रॉफिटिबिलिटी में अभी सुधार होना है. सेमीकंडक्टर की कमी की समस्य दूर हेने पर ही सप्लाई सिचुएशन बेहतर होगी. हालांकि डिमांड है, लेकिन इन्वेट्री बहुत लो है. ब्रोकरेज का मानना है कि चिप की कमी दूर होने पर FY2022-24 के दौरान JLR वॉल्यूम 20 फीसदी CAGR से इंप्रूव हो सकता है. ब्रोकरेज का यह भी कहना है कि कंपनी का कमर्शियल व्हीकल बिजेनस बेहतर स्थिति में है. 

हर रीजन में घटी सेल्स

Tata Motors की रिटेल सेल्स दिसंबर तिमाही में सितंबर तिमाही की तुलना में 13.6 फीसदी घटकर 80,126 यूनिट रही है. वहीं सालाना आधार पर रिटेल सेल्स में 37.6 फीसदी या 48300 यूनिट की कमी आई है. रिटेल सेल्स हर रीजन चीन (-6.9%), यूरोप (-6.8%), नॉर्थ अमेरिका (-11.8%), UK (-24.3%) और ओवरसीज (-25.4%) में घटा है. 

राकेश झुनझुनवाला का पसंदीदा स्टॉक

Tata Motors राकेश झुनझुनवाला के पसंदीदा स्टॉक में शामिल है. उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के 36750000 शेयर हैं, जिनकी मैजूदा वैल्यू 1864 करोड़ है. सितंबर तिमाही की होल्डिंग्स के अनुसार उनकी कंपनी में 1.1 फीसदी हिस्सेदारी है. दिसंबर तिमही के लिए शेयरहोल्डिंग्स पैटर्न अभी सामने नहीं आया है.

(Disclaimer: यहां शेयर में निवेश को लेकर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह जी बिजनेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)