Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: साल 2022 में जो थीम फोकस में हैं, उनमें से एक रीओपनिंग थीम भी है. अनलॉक के बाद से रीओपनिंग थीम वाले कुछ शेयर बेहद चर्चा में हैं. जैसे जैसे डिमांड बढ़ रही है, इन शेयरों में के आउटलुक बेहतर हो रहे हैं. इन्हीं में एक शेयर है VIP Industries Ltd, जो हार्ड और सॉफ्ट लगेज की मैन्युफैक्चरिंग में है. अनलॉक में ट्रैवल रिलेटेड एक्टिविटीज बढ़ी हैं, जिससे VIP Industries के फायदा हो रहा है. दिसंबर तिमाही में कंपनी के नतीजे बेहतर रह सकते हैं. ब्रोकरेज हाउस Axis Securities ने इस शेयर को अपने नए साल के टॉप पिक में शामिल किया है और इसमें 630 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. VIP Industries दिग्गज निवेशक Rakesh Jhunjhunwala के पोर्टफोलियो में भी शामिल है. हालांकि उनकी कंपनी में हिस्सेदारी 1 फीसदी से कम है.

5 साल में 355% रिटर्न, आगे की स्ट्रैटेजी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

VIP Industries के शेयर में 5 साल के दौरान निवेशकों को करीब 355 फीसदी का रिटर्न मिला है. इस दौरान शेयर का भाव 122 रुपये से 555 रुपये पहुंच गया. वहीं 1 साल में शेयर ने करीब 50 फीसदी का ​रिटर्न दिया है. 

Axis Securities ने शेयर में 630 रुपये का टारगेट दिया है, जबकि करंट प्राइस 555 रुपये है. इस लिहाज से शेयर में अगे 16 से 17 फीसदी रिटर्न की गुंजाइश है. ब्रोकरेज हादउस का कहना है कि इस शेयर को 539 रुपये के आस पास खरीदारी करनी चाहिए. 

मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी बढ़ाने का प्लान

ब्रोकरेज हाउस Axis Securities का कहना है कि VIP Industries रीओपनिंग थीम के बेस्ट स्टक में शामिल है. कंपनी ने कुछ नए प्रेडक्ट लॉन्च किए हैं, जिससे मार्केट शेयर बढ़ाने में मदद मिलेगी. वहीं कंपनी का प्लान बांग्लादेश में मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी बढ़ाने का प्लान है. इसके लिए कंपनी वहां निवेश करेगी. डिमांड रिकवरी बेहद मजबूत रहने की उम्मीद है. क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों के चलते भी डिमांड बेहतर रही है. ऐसे में इस शेयर में अगे मजबूत ग्रोथ रहने की उम्मीद है. 

मजबूत रिटेल नेटवर्क  

कंपनी की कई लोकेशंस पर मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज हैं. कंपनी के पॉपुलर ब्रॉन्ड में Carlton, VIP Bags, Skybags, Aristocrat, Alfa और Caprese शामिल हैं. कंपनी के इंडिया में 8000 रिटेल आउटलेट हैं और 30 देशों में 1300 से ज्यादा रिटेलर्स हैं. ब्रोकरेज का कहना है कि VIP Industries मार्केट लीडरशिप पोजिशन में है. शेयर का मौजूदा वैल्युएशन फेयर है. 

राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में

VIP Industries का स्टॉक राकेश झुनझुनवाला जैसे बाजार के दिग्गज निवेशक के पोर्टफोलियो में शामिल है. ट्रेंडलाइन पर दी गई जानकारी के मुताबिक अब कंपनी में Rakesh Jhunjhunwala की हिस्सेदारी 1 फीसदी से कम है. वित्त वर्ष 2021 की मार्च तिमाही में उनकी कंपनी में करीब 2.3 फीसदी हिस्सेदारी थी. जबकि दिसंबर तिमाही में उनकी हिस्सेदारी 5.3 फीसदी थी. यह शेयर उनके पोर्टफोलियो में लंबे समय से शामिल है.

(Disclaimer: यहां शेयर में निवेश को लेकर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह जी बिजनेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)