Rakesh Jhunjhunwala portfolio stock Tata motors: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा मोटर्स का स्‍टॉक निवेशकों के लिए मल्‍टीबैगर साबित हुआ है. उतार-चढ़ाव वाले इस मार्केट में भी यह शेयर अभी अच्‍छी वैल्‍युएशन पर नजर आ रहा है. शॉर्ट टर्म के लिए भी यह एक बेहतर स्‍टॉक पिक साबित हो सकता है. ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्‍ट रिसर्च (ICICI Direct research) ने टेक्निकल ऑब्‍जर्वेशन के आधार पर इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. बीते एक साल में इस शेयर में 200 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न निवेशकों को मिल चुका है. Tata Motors बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के भी पसंदीदा शेयरों में शामिल है. सितंबर तिमाही में उनके पास टाटा मोटर्स में 1.1 फीसदी होल्डिंग है. 

Tata motors: 15% रिटर्न की उम्‍मीद 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्‍ट रिसर्च ने टेक्निकल ऑब्‍जर्वेशन के आधार पर टाटा मोटर्स (Tata Motors) में 'बाय' रेटिंग दी है. ब्रोकरेज फर्म ने 570 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. इसमें खरीदारी रेंज 515-523 रुपये और स्‍टॉप लॉस 488 रुपये रखा है. ब्रोकरेज फर्म ने 30 दिन के लिहाज से निवेश की सलाह दी है. 22 नवंबर को करंट प्राइस 486 रुपये से निवेशकों को 14.33 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को मिल सकता है. इस साल अब तक इस शेयर में करीब 160 फीसदी की तेजी आ चुकी है.ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि निफ्टी ऑटो इंडेक्‍स की पिछले 4 साल की रेंज के उपर ब्रेकआउट कगार पर है. टाटा माटर्स ऑटो स्‍टॉक्‍स में आउटपरफॉर्मर रहा है. उम्‍मीद है कि यह आगे भी आउटपरफॉर्मर बना रहेगा.

कंपनी का बिजनेस आउटलुक बेहतर 

बता दें, Tata Motors के सभी तीन बिजनेस में रिकवरी देखी जा रही है. कॉमर्शियल व्‍हीकल्‍स में साइक्लिक और जेएलआर में साइक्लिक और स्‍ट्रक्‍चरल सुधार का दौर है. कंपनी के पैसेंजर व्‍हीकल सेंगमेंट भी जबरदस्‍त रिकवरी देखने को मिली है. नए प्रोडक्‍ट लॉन्‍च, मार्केट शेयर में इजाफा के चलते FY23 में कंपनी को दमदार सपोर्ट मिल सकता है.  हाल ही में शेयर ने अपना 1 साल का हाई 530 रुपये का लेवल टच किया था. हालांकि उसके बाद से करेक्शन शेयर में आया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

राकेश झुनझुनवाला के पास कितने शेयर

बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पास Tata Motors में 1.1 फीसदी की हिस्सेदारी है. उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के 36,750,000 शेयर शामिल हैं. 22 नवंबर 2021 को करंट प्राइस से इन शेयरों की कुल वैल्यू 1,873.1 करोड़ रुपये है. सितंबर तिमाही में उनके पास 1.1 फीसदी हिस्सेदारी रही है. उन्‍होंने सितंबर 2021 तिमाही में टाटा मोटर्स के 10 लाख शेयर बेचे हैं.