Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: प्राइवेट सेक्‍टर फेडरल बैंक (Federal Bank) ने चालू वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही (1QFY23) के कारोबारी आंकड़े जारी किए हैं. तिमाही आधार पर डिपॉजिट फ्लैट रहने के बावजूद लोन ग्रोथ मजबूत बनी हुई है. कारोबारी आंकड़े जारी होने के बाद ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने फेडरल बैंक के स्‍टॉक खरीदारी की राय दी है. ब्रोकरेज को 100 रुपये से कम कीमत के इस बैंक स्‍टॉक पर बेहतर मार्जिन आउटलुक जताया है. फेडरल बैंक बाजार के दिग्‍गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में शामिल है. फेडरल बैंक में झुनझुनवाला की 3.7 फीसदी होल्डिंग है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें 

Federal Bank: करंट प्राइस से 37% रिटर्न की उम्‍मीद 

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने फेडरल बैंक में खरीदारी की सलाह के साथ टारगेट प्राइस 130 रुपये दिया है. 4 जुलाई 2022 को शेयर का भाव 95  रुपये पर रहा. इस तरह करंट प्राइस से निवेशकों को आगे करीब 37 फीसदी का दमदार रिटर्न मिल सकता है. बीते एक साल में अब तक इस शेयर में  फीसदी से ज्‍यादा की बढ़त है.

बैंक की लोन ग्रोथ रिकवरी तेज

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि बैंक के 1QFY23 के बिजनेस आंकड़े जारी किए हैं. बैंक का बिजनेस ट्रेंड बेहतर है. बैंक की सालाना आधार पर लोन ग्रोथ 16 फीसदी रही है. वहीं, तिमाही आधार पर भी 4.6 फीसदी की ग्रोथ देखी गई. ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि सभी सेगमेंट की अच्‍छी पर परफॉर्मेंस के चलते लोन ग्रोथ में तेजी आई है. बैंक का CASA डिपॉजिट स्‍टेबल है. सालाना आधार पर इसमें 15 फीसदी का इजाफा हुआ है. हालांकि, तिमाही आधार पर यह 0.6 फीसदी रहा है. इस तरह, CASA रेश्‍यो मामूली रूप से घटकर 36.84 फीसदी पर है. 

ब्रोकरेज फर्म का कहना है, बैंक का कुल डिपॉजिट बेस सालाना आधार पर 8.2 फीसदी और तिमाही आधार पर 1 फीसदी बढ़ा है. जबकि, कुल कंज्‍यूमर डिपॉजिट 9.1 फीसदी (YoY) (+0.8% QoQ) बढ़ा है. सालाना आधार पर टर्म डिपॉजिट 6.1 फीसदी रही. 1QFY23 में रिटेल डिपॉजिट की हिस्‍सेदारी बढ़कर 94 फीसदी हो गई, जोकि 1QFY22 में 93 फीसदी थी. ब्रोकरेज हाउस ने प्रति शेयर 130 रुपये (1.2x FY24E ABV for the core bank) के टारगेट प्राइस के साथ 'बाय' रेटिंग बरकार रखी है. 

Rakesh Jhunjhunwala की बैंक में होल्डिंग

मार्च 2022 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला एंड एसोसिएट्स की फेडरल बैंक में होल्डिंग 3.7 फीसदी (75,721,060 इक्विटी शेयर) है. फेडरल बैंक लिमिटेड में मार्च 2022 तिमाही के दौरान Rakesh Jhunjhunwala की 2.64 फीसदी (5,47,21,060 शेयर) और उनकी पत्‍नी रेखा झुनझुनवाला की होल्डिंग 1.01 फीसदी (2,10,00,000 शेयर) है. झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में फिलहाल 33 शेयर हैं, जिनकी नेटवर्थ 25,425.9 करोड़ रुपये से ज्‍यादा है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस की सलाह नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें)