Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: जियोपॉलिटिकल टेंशन के चलते दुनियाभर के बाजारों भारी उतार-चढ़ाव है. घरेलू बाजार पर भी इसका असर देखा जा रहा है. इस बीच कुछ शेयर निवेश के नजरिए से अच्‍छी वैल्‍युएशन पर नजर आ रहे हैं. साथ ही इनका ग्रोथ आउटलुक भी पॉजिटिव है. ऐसा ही एक शेयर मेट्रो ब्रांड्स लिमिटेड (Metro Brands Ltd) है. शेयर बाजार के दिग्‍गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) पोर्टफोलियो के इस स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म एम्बिट कैपिटल (Ambit Capital) ने खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि शेयर अच्‍छी वैल्‍युएशन पर है. कंपनी बीते एक दशक में भारत की सबसे तेजी से बढ़ने वाली फुटवीयर रिटेलर है. आगे भी कंपनी का आउटलुक बेहतर रहने की उम्‍मीद है.

Metro Brands: 718 रुपया टारगेट प्राइस 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एम्बिट कैपिटल रिसर्च ने मेट्रो ब्रांड्स पर 24 महीने के नजरिए से 718 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. 9 मार्च 2022 को मेट्रो ब्रांड्स का शेयर प्राइस 519.45 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह करंट प्राइस से निवेशकों को आगे करीब 38 फीसदी का दमदार रिटर्न मिल सकता है. मेट्रो ब्रांड्स लिमिटेड देश का एक प्रमुख फुटवीयर रिटेलर है. इसमके हर प्राइस रेंज में ब्रांड हैं. इसके ब्रांड में मेट्रो, मोची, वॉकवे, क्रॉक्‍स शामिल हैं.

वैल्‍युएशन आकर्षक, लॉन्‍ग टर्म आउटलुक पॉजिटिव

ब्रोकरेज का कहना है कि बीते एक दशक में मेट्रो ब्रांड्स लिमिटेड (MBL) भारत में सबसे तेजी से बढ़ने वाल फुटवीयर रिटेलर है. कंपनी की योजना अपने स्‍टोर की संख्‍या बढ़ाने की है. इसे देखते हुए FY20-25E के दौरान रेवेन्‍यू/एबिटडा/पीएटी की सालाना एवरेज ग्रोथ 14%/17%/21% रहने का अनुमान है. रिसर्च फर्म का कहना है कि नए फॉर्मेट और ब्रांड एक्‍सपेंशन से कंपनी की ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा. लंबी अवधि में कंपनी की क्षमता दमदार है.

 

ब्रोकरेज का कहना है, नियर टर्म में रॉ मैटीरियल की महंगाई के चलते कंपनी के मुनाफे पर असर पड़ सकता है लेकिन लॉन्‍ग टर्म में अच्‍छी खासी संख्‍या में फ्रेंचाइजी विस्‍तार का प्‍लान पॉजिटिव है. 2 साल के नजरिए से शेयर पर 718 रुपये का टारगेट है. मेट्रो ब्रांड्स का स्‍टॉक 40x FY24 P/E पर ट्रेड कर रहा है, जबकि पीयर ग्रुप में बाटा/ रिलैक्‍सो 39x/69x पर ट्रेड कर रहे हैं.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें 

Rakesh Jhunjhunwala पोर्टफोलियो का स्‍टॉक 

शेयर बाजार के 'बिग बुल' राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो (Rakesh Jhunjhunwala Portfolio) में मेट्रो ब्रांड्स शामिल है. राकेश झुनझुनवाला की पत्‍नी रेखा झुनझुनवाला की कंपनी में 14.4 फीसदी हिस्‍सेदारी है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, 9 मार्च को इसकी वैल्‍यू 2,053.6 करोड़ रुपये दर्ज की गई. राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में फिलहाल 37 स्‍टॉक हैं, जिनकी वैल्‍युएशन 31,686.8 करोड़ से ज्‍यादा है. झुनझुनवाला (Jhunjhunwala) के पसंदीदा स्‍टॉक्‍स में टेक, फार्मा, रिटेल और फाइनेंस सेक्‍टर के शेयर शामिल हैं. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं है. निवेश से पहले एडवाइजर से परामर्श कर लें.)