Rakesh Jhunjhunwala Portfolio Stock: शेयर बाजार के दिग्‍गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो का हेल्‍थ सेक्‍टर का शेयर फोर्टिस हेल्‍थकेयर (Fortis Healthcare Ltd) जून 2022 तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज के रडार पर आया है. अप्रैल-जून 2022 (Q1FY23) तिमाही में कंपनी का रेवेन्‍यू बढ़ा है. हालांकि, नेट प्रॉफिट 69 फीसदी (YoY) घटा है. नतीजों के बाद इक्विटी रिसर्च फर्म एडलवाइज सिक्‍युरिटीज (Edelweiss Securities) ने फोर्टिस हेल्‍थकेयर पर खरीदारी की राय दी है. ब्रोकरेज का कहना है कंपनी में एक स्थिर ग्रोथ है. नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं. रेवेन्‍यू/एबिटडा बेहतर रहा है. बेहतर आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज ने स्‍टॉक का टारगेट भी बढ़ाया है. फोर्टिस हेल्‍थकेयर में राकेश झुनझुनवाला की होल्डिंग 4.2 फीसदी है. 

Fortis Healthcare: 21% मिल सकता है रिटर्न 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एडलवाइज सिक्‍युरिटीज ने फोर्टिस हेल्‍थकेयर पर खरीदारी की राय दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 315 रुपये से बढ़ाकर 325 रुपये कर दिया है. टारगेट का टाइम फ्रेम 12 महीने के लिहाज से है. 8 अगस्‍त को शेयर का भाव 269 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से आगे निवेशकों को करीब 21 फीसदी का दमदार रिटर्न अगले एक साल में मिल सकता है. इस स्‍टॉक में बीते एक साल में अबतक का रिटर्न 15 फीसदी से ज्‍यादा रहा है. 

ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि फोर्टिस हेल्‍थकेयर के हॉस्टिपल बिजनेस में तिमाही आधार पर 15 फीसदी की ग्रोथ रही है. ऑक्‍यूपेंसी 65 फीसदी लौट चुकी है. इसमें सर्जिकल मिक्‍स 61 फीसदी है, जोकि ऑलटाइम हाई है. हॉस्पिटल EBITDA  मार्जिन 16.2 फीसदी रहा. SRL की परफॉर्मेंस अनुमान से बेहतर रही, इसमें तिमाही आधर पर 8 फीसदी की ग्रोथ देखी गई. ऑक्‍यूपेंसी और स्‍पेशियलिटी में सुधार से साफ है कि कंपनी की एग्‍जीक्‍यूशन क्षमता बेहतर है. फोर्टिस का प्‍लान अगले चार में 1500 बेड पोर्टफोलियो में जोड़ने की है, इससे डबल डिजिट ग्रोथ मिल सकतती है. 

रिसर्च फर्म का कहना है कि कंपनी का फोकस प्रॉफिटेबल ब्रोथ, स्‍पेशियलिटी मिक्‍स बेहतर करने पर है. कंपनी के ओवरआल एबिटडा में कोई बदलाव नहीं हुआा है. ऐसा इसलिए क्‍योंकि FY23/24E के हॉस्पिटल EBITDA 4 फीसदी बढ़ाया है लेकिन SRL का 12%/11% घटाया है. स्‍टॉक पर खरीदारी की राय (SoTP based TP of INR325) बरकरार है. 

Fortis Healthcare: कैसे रहे Q1FY23 नतीजे

फोर्टिस हेल्‍थकेयर का अप्रैल-जून 2022 तिमाही में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 69 फीसदी घटकर 134 करोड़ रुपये रह गया. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 431 करोड़ रुपये (इसमें 306 करोड़ का एक्‍सेप्‍शनल गेन शामिल है.) था. जून 2022 तिमाही में कंपनी का रेवेन्‍यू 1488 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जोकि एक साल पहले जून तिमाही में 1410 करोड़ रुपये रहा था. फोर्टिस हेल्‍थकेयर के चेयरमैन रवि राजागोपाल के मुताबिक, कोविड के मामले कम होने से डायग्‍नोस्टिक्‍स बिजनेस के मुकाबले हॉस्पिटल बिजनेस में मजबूत रिकवरी आई है.  

Rakesh Jhunjhunwala का फेवरेट स्‍टॉक

फोर्टिस हेल्‍थकेयर शेयर बाजार के दिग्‍गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का फेवरेट शेयर है. जून 2022 तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी में झुनझुनवाला की होल्डिंग 4.2 फीसदी (31,950,000 इक्विटी शेयर) है. झुनझुनवाला ने पर्सनल कैपेसिटी में इसमें निवेश किया है. 10 अगस्‍त 2022 को इस स्‍टॉक की नेटवर्थ 859.9 करोड़ रुपये आंकी गई. राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में फिलहाल 32 स्‍टॉक हैं, जिनकी नेटवर्थ 31,279.3 करोड़ रुपये से ज्‍यादा है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)