Rakesh Jhunjhunwala Portfolio Stock: शेयर बाजार में भारी उतार चढ़ाव का दौर चल रहा है, जिसमें एक्सपर्ट सिर्फ मजबूत फंडामेंटल वाले क्वालिटी शेयरों में निवेश की सलाह दे रहे हैं. इस समय ऐसे सेक्टर की पहचान कर शेयर का चुनाव करना जरूरी है, जिसमें आगे ग्रोथ बेहतर रहने वाली है. ऐसा ही एक शेयर है Indian Hotels Company (IHCL). यह टाटा ग्रुप की कंपनी है जो होटल सेक्टर में मजबूत पोजिशन पर है. खास बात है कि इस शेयर में बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने भी निवेश किया है. ब्रोकरेज हाउस निर्मल बंग ने शेयर में 40 फीसदी से ज्यादा ग्रोथ की उम्मीद जताई है और खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि देश में कोरोना के मामले घट रहे हैं, वैक्सीनेशन फुल स्पीड में है, वहीं आगे वेडिंग और छुट्टियों का सीजन है. जिससे इस सेक्टर में डिमांड और बढ़ेगी. 

V शेप में डिमांड रिकवरी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस निर्मल बंग का कहना है कि अभी होटल सेक्टर में V शेप डिमांड रिकवरी है, जिसका फायदा Indian Hotels Company (IHCL) को मिलेगा. मैनेजमेंट का कहना है कि होटल सेक्टर में मजबूत रेंटल ग्रोथ देखने को मिल रहा है. यही मोमेंटम वित्त वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही में जारी रहने वाला है. आगे वेडिंग सीजन, छुट्टियों का सीजन और अनलॉक होने के चलते डिमांड और बेहतर रहने की उम्मीद है. डिमांड अब धीरे धीरे प्री कोविड 19 के लेवल में आने लगी है. कास्ट रिडक्शन वर मैनेजमेंट का अभी भी फोकस है. 

43 फीसदी मिल सकता है रिटर्न

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि मैनेजमेंट का फोकस ग्रोथ बढ़ाने पर है. इसके अलावा रूम की कैपेसिटी बढ़ाकर मैनेजमेंट का फोकस मार्जिन बढ़ाने पर है. कंपनी की बैलेंसशीट धीरे धीरे बेहतर हो रही है. मजबूत ग्रोथ एन्वायरमेंट और V शेप रिकवरी के चलते आगे मुनाफा बेहतर रहने की उम्मीद है. छुट्टियों और शादियों के मौसम की वजह से होटल रूम की बुकिंग भी बढ़ेगी. ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में खरीदारी की सलाह है और टारगेट 294 रुपये रखा है. करंट प्राइस 207 रुपये के हिसाब से इसमें 43 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

राकेश झुनझुनवाला की कितनी हिस्सेदारी

मौजूदा शेयर होल्डिंग पैटर्न के मुताबिक राकेश झुनझुनवाला की Indian Hotels में 2.1 फीसदी हिस्सेदारी है. उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के कुल 25,010,000 शेयर हैं. Indian Hotels निवेशकों के लिए मल्टीबैगर रहा है. 1 साल में स्टॉक का रिटर्न 93 फीसदी के करीब है. इस दौरान शेयर का भाव 107 रुपये से बढ़कर 207 रुपये पर पहुंच गया. वहीं इस साल अबतक शेयर ने 72 फीसदी रिटर्न दिया है.