Star Health Insurance IPO: देश की पहली स्टैंडअलोन हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी स्टार हेल्थ एंड अलाइड इंश्योरेंस का IPO 30 नवंबर को खुलेगा और 2 दिसंबर को बंद होगा. 7,249 करोड़ रुपये के IPO का प्राइस बैंड 870 से 900 रुपए तय किया गया है. IPO में 5,249 करोड़ रुपए ऑफर फॉर सेल (OFS) है और कंपनी 2,000 करोड़ रुपये के नए शेयर्स जारी कर जुटाएगी. क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए 75% हिस्सा रिजर्व होगा, जबकि गैर नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 15% और रिटेल निवेशकों के लिए 10% हिस्सा रिजर्व होगा. 10 दिसंबर को कंपनी की लिस्टिंग होने की उम्मीद है.

30 कंपनियों के साथ कॉम्पिटिशन, 14% मार्केट शेयर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हेल्थ इंश्योरेंस देश में मौजूद 31 जनरल इंश्योरेंस और स्टैंडअलोन हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियां ग्राहकों को ऑफर करती है. लेकिन स्टार हेल्थ (Star Health) एंड अलाइड इंश्योरेंस सिर्फ हेल्थ इंश्योरेंस के ही कारोबार में है और हेल्थ इंश्योरेंस से जुड़े कई स्पेशल प्रोडक्ट्स भी कंपनी के पोर्टफोलियों में है. IRDAI के अक्टूबर 2021 तक के आंकड़ों में देश में नॉन लाइफ सेक्टर में हेल्थ इंश्योरेंस का कुल प्रीमियम 42,500 करोड़ रुपये दर्ज किया गया जिसमें स्टार हेल्थ एंड अलाइड इंश्योरेंस का हिस्सा 5976 करोड़ रुपए यानी 14% है.

राकेश झुनझुनवाला शेयर नहीं बेंचेंगे

स्टार हेल्थ इंश्योरेंस के मैनेजमेंट के मुताबिक, IPO के जरिए कंपनी में निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) किसी भी तरह का हिस्सा नहीं बेचेंगे और IPO के बाद भी उनका हिस्सा 15% बना रहेगा. स्टार हेल्थ में मौजूदा हिस्सेदार और प्रमोटर्स अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे. फिलहाल, प्रमोटर्स के पास 62.80% हिस्सेदारी है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें 

कोरोना पॉलिसी पर कंपनी का फोकस नहीं 

पिछले कई महीनों से कोरोना पॉलिसी की बिक्री नहीं करने पर कंपनी के मैनेजमेंट ने कहा कि कंपनी का सिर्फ किसी बीमारी आधारित और छोटी अवधि की पॉलिसी ग्राहकों को ऑफर करने पर फोकस नहीं है. कंपनी सिर्फ कम्‍प्‍लीट हेल्थ इंश्योरेंस कवरेज देने पर ज्यादा ध्यान दे रही है. 

कोविड क्लेम से कंपनी पर दबाव

जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी का नेट लॉस 380 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की इस अवधि में कंपनी को 199 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था. कोविड की वजह से कंपनी पिछले पूरे साल के बराबर के क्लेम पहली तिमाही में ही हुआ.