Rakesh Jhunjhunwala latest Portfolio: शेयर बाजार (Stock Market) के बिग बुल और दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का पोर्टफोलियो एक बार फिर बदल गया है. झुनझुनवाला फैमिली ने सितंबर तिमाही के बाद अब शेयरहोल्डिंग बढ़ाई है. इसमें एक खास स्टॉक है. ये स्टॉक टाटा ग्रुप की कंपनी का शेयर है. बता दें, झुनझुनवाला फैमिली की बड़ी होल्डिंग टाटा ग्रुप (Tata Group Stocks) की कंपनियों में है. कहा जा सकता है झुनझुनवाला फैमिली को टाटा ग्रुप पसंद है. ऐसे में उनका इस शेयर पर दांव लगाना दिखाता है कि इस शेयर में अभी और संभावना है.

Tata Communication में बढ़ाया निवेश

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Rakesh Jhunjhunwala के पोर्टफिलियो में शामिल टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कम्युनिकेशंस में अपना निवेश बढ़ाया है. इससे पहले राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने टाटा मोटर्स में भी अपनी होल्डिंग बढ़ाई थी. कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, झुनझुनवाला ने टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communication) में हिस्सेदारी 1.04% से बढ़कर 1.08% की है. बता दें, झुनझुनवाला के पास टाटा ग्रुप की टाइटन, टाटा मोटर्स, टाटा कम्युनिकेशंस जैसी कंपनियों में निवेश है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

पत्नी के नाम पर बढ़ाई हिस्सेदारी

राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने पत्नी रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) के नाम पर टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communication) में निवेश किया है. रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी के 30,75,687 शेयर्स हैं. जून तिमाही में रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी के 29,50687 शेयर्स थे. सितंबर तिमाही में बिग बुल पोर्टफोलियो में कंपनी के 1.25 लाख नए शेयर्स जोड़े गए हैं. बता दें, टाटा कम्युनिकेशन का शेयर 52 हफ्ते की ऊंचाई पर ट्रेड कर रहा है. सोमवार के ट्रेड में भी शेयर में 1.80% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली और एक शेयर का भाव 26.35 रुपए तक बढ़ गया.

टाटा मोटर्स ने भी पकड़ी है तेज रफ्तार

टाटा कम्युनिकेशंस के अलावा झुनझुनवाला के पास टाटा मोटर्स और टाइटन के भी शेयर हैं. पिछले दिनों टाटा ग्रुप के सभी शेयरों में बंपर तेजी देखने को मिली. इससे मार्केट को भी बड़ा सपोर्ट मिला था. टाटा मोटर्स का शेयर (Tata Motors share price) 52 हफ्ते की नई ऊंचाई पर पहुंच गया है और शेयर का भाव 510.75 रुपए पर पहुंच गया है. आगे भी तेजी जारी रहने की उम्मीद है. ब्रोकरेज हाउस भी इस पर दांव लगा चुके हैं. पहला टारगेट 530 रुपए का दिया गया है. टाटा मोटर्स के शेयर (Tata Motors Stock 52 Week High) में पिछले एक हफ्ते में 35%, एक महीने में 70%,साल 2021 में अब तक 173.86% और पिछले एक साल में करीब 300% का उछाल आया है. झुनझुनवाला के पास टाटा मोटर्स में 1.1% हिस्सेदारी है. उनके पास कुल 3.77 करोड़ शेयर्स हैं.

झुनझुनवाला का सबसे भरोसेमंद शेयर 

राकेश झुनझुनवाला का सबसे भरोसेमंद और फेवरेट शेयर टाटा ग्रुप का टाइटन (Titan) है. टाइटन में भी पिछले दिनों जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. शेयर का भाव (Titan Share price) 2585.55 रुपए पहुंच चुका है. यह अपने 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर के बेहद करीब है. शेयर ने पिछले एक हफ्ते में 8.93%, एक महीने में 24.46%, इस साल अब तक 65.89% और पिछले एक साल में 110.41% का रिटर्न दिया है. टाइटन में राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala Titan Shareholding) की 4.81% हिस्सेदारी के साथ कुल 4.26 करोड़ शेयर हैं.