Rakesh Jhunjhunwala portfolio & holdings: शेयर बाजार के 'बिग बुल' राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने अपने पोर्टफोलियो में एक और नया स्‍टॉक इंडियाबुल्‍स रीयल एस्‍टेट लिमिटेड (Indiabulls Real Estate Ltd) शामिल किया है. वहीं, फेडरल बैंक (Federal Bank Ltd) में एक बार फिर भरोसा जताते हुए उसमें हिस्‍सेदारी बढ़ाई है. झुनझुनवाला ने सितंबर 2021 तिमाही के दौरान इंडियाबुल्‍स रीयल एस्‍टेट लिमिटेड में 1.1 फीसदी शेयर खरीदे हैं. जबकि, फेडरल बैंक में 0.9 फीसदी हिस्‍सेदारी बढ़ाई है. बीते एक साल में निवेशकों को इन स्‍टॉक्‍स में 216 फीसदी तक का रिटर्न मिल चुका है.

झुनझुनवाला ने Indiabulls Real Estate में कितनी बढ़ाई हिस्‍सेदारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीएसई की वेबसाइट पर उपलब्‍ध इंडियाबुल्‍स रीयल एस्‍टेट लिमिटेड के सितंबर 2021 (Q2FY22) तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला ने कंपनी में होल्डिंग 1.1 फीसदी शेयर (5000000 शेयर) खरीदे हैं. इंडियाबुल्‍स रीयल एस्‍टेट में सितंबर 2021 तिमाही के दौरान राकेश झुनझुनवाला ने पर्सनल कैपेसिटी में निवेश किया है. 22 अक्‍टूबर को ट्रेडिंग सेशन के दौरान निवेश की वैल्‍यू 82.6 करोड़ रुपये रही.

इंडियाबुल्‍स रीयल एस्‍टेट ने 1 साल में 216% दिया रिटर्न 

दिग्‍गज निवेशक झुनझुनवाला के इंडियाबुल्‍स रीयल एस्‍टेट पर एक बार फिर नया दांव लगाया है. इससे पहले दिसंबर 2020 तिमाही में भी झुनझुनवाला के पास 1.1 फीसदी शेयर थे, लेकिन मार्च तिमाही में वो इससे बाहर निकल गए. इंडियाबुल्‍स रीयल एस्‍टेट के बीते एक साल में निवेशकों को 216 फीसदी का रिटर्न दिया है. जबकि, इस साल अबतक कंपनी के शेयरों में 101 फीसदी की तेजी आ चुकी है. 22 अक्‍टूबर 2021 को कंपनी का प्रति शेयर भाव 162 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

झुनझुनवाला ने Federal Bank में कितनी बढ़ाई हिस्‍सेदारी

बीएसई की वेबसाइट पर उपलब्‍ध सेल के सितंबर 2021 (Q2FY22) तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला एंड एसोसिएट्स ने कंपनी में होल्डिंग 2.8 फीसदी से बढ़ाकर 3.7 फीसदी की है. फेडरल बैंक लिमिटेड में सितंबर 2021 तिमाही के दौरान राकेश झुनझुनवाला की 2.64 फीसदी (5,47,21,060 शेयर) और उनकी पत्‍नी रेखा झुनझुनवाला की होल्डिंग 1.01 फीसदी (2,10,00,000 शेयर) हो गई.

Federal Bank ने 1 साल में 69% दिया रिटर्न

दिग्‍गज निवेशक झुनझुनवाला के फेवरेट स्‍टॉक के शेयर ने बीते एक साल में निवेशकों को 69 फीसदी का रिटर्न दिया है. जबकि, इस साल अबतक फेडरल बैंक के शेयरों में 40 फीसदी की तेजी आ चुकी है. 22 अक्‍टूबर 2021 को कंपनी का प्रति शेयर भाव 95.50 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था.