Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: शेयर बाजार के 'बिग बुल' राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने अपने पोर्टफोलियो में शामिल फाइनेंस स्‍टॉक इंडियाबुल्‍स हाउसिंग फाइनेंस (Indiabulls Housing Finance Ltd) में अपनी हिस्‍सेदारी बढ़ाई है. मार्च 2022 तिमाही के दौरान झुनझुनवाला ने हाउसिंग फाइनेंस कंपनी में 10 लाख नए इक्विटी शेयर खरीदे हैं. दिसंबर 2021 तिमाही के दौरान झुनझुनवाला की इंडियाबुल्‍स हाउसिंग फाइनेंस में 1.08 फीसदी हिस्‍सेदारी थी. राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो पर आम निवेशकों की नजर रहती है. इंडियाबुल्‍स की कमजोर परफॉर्मेंस के बावजूद 'बिग बुल' ने कंपनी में हिस्‍सेदारी बढ़ाई है. 

Indiabulls Housing Finance में Rakesh Jhunjhunwala की होल्डिंग 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE पर मौजूद मार्च 2022 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, Indiabulls Housing Finance में राकेश झुनझुनवाला की होल्डिंग 1.28 फीसदी (60,00,000 इक्विटी शेयर) है. वहीं, दिसंबर 2021 तिमाही के दौरान कंपनी में उनकी होल्डिंग 1.08 फीसदी (50,00,000 इक्विटी शेयर) है. इस तरह, झुनझुनवाला ने जनवरी-मार्च 2022 के दौरान 10 लाख नए इक्विटी शेयर (0.2 फीसदी) खरीदे हैं. रेग्‍युलेटरी फाइलिंग के नियमों के मुताबिक, कंपनी को 1 फीसदी से अधिक होल्डिंग रखने वाले शेयरधारकों की जानकारी देनी होती है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

52 हफ्ते के हाई से 49% डिस्‍काउंट पर स्‍टॉक 

इंडियबुल्‍स के स्‍टॉक्‍स की परफॉर्मेंस देखें, तो बीते एक साल में शेयर नहीं चला है और स्‍टॉक करीब 12 फीसदी टूटा है. वहीं, इस साल अभी तक इसमें 28 फीसदी से ज्‍यादा का निगेटिव रिटर्न है. BSE पर  इंडियाबुल्‍स हाउसिंग के शेयर ने 16 जून 2021 को 52 हफ्ते का हाई (313.50 रुपये) और 8 मार्च 2022 को 52 हफ्ते का लो (130.20 रुपये) बनाया था. 22 अप्रैल 2022 को बीएसई पर शेयर का भाव 159 रुपये था. इस तरह, स्‍टॉक अपने 52 हफ्ते के हाई से करीब 49 फीसदी डिस्‍काउंट पर है. 

Rakesh Jhunjhunwala पोर्टफोलियो में हैं 34 शेयर

ट्रेंडलाइन के मुताबिक, दिग्‍गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में फिलहाल 34 शेयर हैं, जिनकी नेटवर्थ 32,056.6 करोड़ रुपये से ज्‍यादा है. राकेश झुनझुनवाला अपने और अपनी पत्‍नी रेखा झुनझुनवाला के नाम पर निवेश करते हैं. झुनझुनवाला को भारत का वॉरेन बफेट भी कहा जाता है. मार्च 2022 तिमाही में 'बिग बुल' ने केनरा बैंक, इंडियाबुल्‍स हाउसिंग फाइनेंस और जुबलिएंट फॉर्मोवा में हिस्‍सेदारी बढ़ाई है.  

 

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)